हाल ही में कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों के नाम ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ संपर्क के चलते सुर्खियों में रहे हैं। इन सब में सबसे ऊपर नाम जैकलीन फर्नांडीज का है। सुकेश के साथ जैकलीन फर्नांडीज के रिश्ते पिछले साल से ही चर्चा में हैं। इस मामले में सुकेश के साथ जैकलीन के अलावा, नोरा फतेही, निकिता तंबोली, चाहत खन्ना, सोफिया सिंह और अरुषा पाटिल जैसी अन्य अभिनेत्रियों के संबंधों का खुलासा हुआ है।

सुकेश से कैसे जुड़ गए बॉलीवुड के बड़े नाम

मामले में जांच कर रहे अधिकारियों के अनुसार, सुकेश और बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बीच संपर्क का सबसे बड़ा लिंक उसकी करीबी सहयोगी पिंकी ईरानी है। ठग सुकेश ने खुद को जैकलीन फर्नांडीज से मिलवाने के लिए ईरानी को ही काम सौंपा था और इसके लिए उसने पिंकी को करोड़ों रुपये का भुगतान भी किया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिंकी पर आरोप लगाया है कि उसने ही जैकलीन को सुकेश चंद्रशेखर के बारे में गलत जानकारी देकर मिलवाया था। सूत्रों के मुताबिक, जब कुछ अभिनेत्रियां जेल के अंदर सुकेश से मिलने पहुंची थी तो उसमें भी पिंकी ईरानी ही सबसे बड़ा किरदार थी।

ऐसे हुई जैकलीन की सुकेश से मुलाकात

जैकलीन फर्नांडीज ने ईडी को बताया कि सुकेश ने उनके सामने खुद को सन टीवी के मालिक के रूप में पेश किया और बताया कि वह जयललिता के राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। जैकलीन ने जांच एजेंसी को बताया कि सुकेश ने दिसंबर 2020 से जनवरी 2021 के दौरान उनसे संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने सुकेश की कॉल का कोई जवाब नहीं दिया था। हालांकि, अक्टूबर 2021 में ठग के वकील अनंत मलिक ने मीडिया को बताया कि जैकलीन और सुकेश एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन जैकलीन ने कॉनमैन के साथ रिलेशनशिप में होने से साफ इनकार किया है। इसी कड़ी में, चौंकाने वाली बात यह है कि जब जैकलीन ने सुकेश के साथ डेटिंग करने से इनकार किया था तो उसके कुछ हफ्तों बाद ही सुकेश के साथ जैकलीन फर्नांडीज की अंतरंग तस्वीरें वायरल हुई थी।

नोरा फतेही का कैसे बना सुकेश से लिंक

हाल ही में दिल्ली पुलिस ने रंगदारी मामले में नोरा फतेही से छह घंटे तक पूछताछ की थी। जिसमें नोरा ने बताया था कि दिसंबर 2020 में चेन्नई में एक प्रोग्राम में हिस्सा लेने पहुंची थी। नोरा ने पुलिस को बताया कि इस कार्यक्रम में उनकी मुलाकात सुकेश की पत्नी लीना मारिया पॉल से हुई, जिसने बाद में उसे एक गुच्ची बैग और एक आईफोन गिफ्ट में दिया था। नोरा ने जांच में यह भी बताया था कि सुकेश की पत्नी लीना ने उन्हें गिफ्ट के रूप एक नई बीएमडब्ल्यू कार देने की बात कही थी लेकिन उन्होंने मना कर दिया था; क्योंकि उनके पास पहले से ही एक कार थी।

जेल में भी मिलने पहुंची थी अभिनेत्रियां

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड की अभिनेत्रियां सुकेश से मिलने जेल में भी पहुंची थी। इनमें से एक्ट्रेस और मॉडल निकिता तंबोली, चाहत खन्ना, सोफिया सिंह और अरुषा पाटिल का नाम प्रमुख है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह सभी कलाकार सुकेश चंद्रशेखर से मिलने पिंकी ईरानी के जरिए ठग से मिलने तिहाड़ जेल गए थे।

पिंकी ने इन अभिनेत्रियों को अलग-अलग नामों से सुकेश से मिलवाया था, जिसके बदले इन सभी को ठग से पैसे और गिफ्ट मिले थे। इन चार अभिनेत्रियों में से अरुषा पाटिल ने स्वीकार किया कि पिंकी ईरानी ने उन्हें सुकेश चंद्रशेखर से मिलवाया था, लेकिन उन्होंने तिहाड़ जेल में उनसे मिलने की बात से इनकार किया है। सुकेश चंद्रशेखर ने इनमें से अधिकतर अभिनेत्रियों को अपना नाम शेखर बताया था और खुद के एक बड़े बिजनेसमैन के रूप में पेश किया था।