हरियाणा के सोनीपत जिले के सिटी थाने के खंदराई गांव में झूठी शान के लिए एक भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिल कर बहन की गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि रितु (22) नामक युवती ने एक महीने पहले घर से भाग कर गांव में अपने मामा के यहां रह रहे एक अर्जुन नामक युवक से चंडीगढ़ में जाकर विवाह कर लिया था और गांव से बाहर ही रह रही थी। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक रितु ने दो दिन पहले अपनी बहन अंजलि को फोन कर बीमार होने की सूचना दी, जिसपर उसने उसे गांव आ कर इलाज कराने की बात कही।

गोलगप्पा खिलाने के बहाने लेकर गए बाहरः पुलिस ने बताया कि रितु अर्जुन को लेकर अपने गांव गोहाना पहुंच गई जहां अस्पताल में उसका भाई संदीप, भाई का दोस्त बंटी, बहन अंजलि और मां श्यामो ने उससे मुलाकात की। उन्होंने बताया कि इसके बाद अंजलि उसे गोलगप्पा खिलाने के नाम पर बाहर ले गई, जहां संदीप और उसके दोस्तों ने मिल कर रितु की हत्या कर दी। अर्जुन के बयान के आधार पर पुलिस ने संदीप, श्यामो, अंजलि, पीड़िता के पिता उमेद तथा दो अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
National Hindi News, 9 September 2019 LIVE News Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें


Weather Forecast Today Live Latest News Updates: पढ़ें देशभर के मौसम का हाल

पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा शवः पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में भी लिया और पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि युवती का पोस्टमॉर्टम करवाए जाने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया।