पुलिस के पास जो रिपोर्ट थी उससे यहीं पता चल रहा था कि करीब 2 साल पहले यानी साल 2017 में बादली इलाके में कुछ बदमाशों ने लूटपाट के इरादे से एक बिजनेसमैन की गाड़ी पर गोलियां चलाई और इस गोलाबारी में बिजनेमैन की पत्नी की मौत हो गई। चूकि इस केस को 2 साल गुजर गए थे लेकिन अब तक हत्यारे, पुलिस की पकड़ से बाहर थे लिहाजा इस मामले को सुलझाना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था। इन 2 सालों में पुलिस ने इस हत्या से जुड़ी तमाम छोटी-बड़ी बिंदुओं पर गहन जांच की थी और फिर अचानक कुछ दिनों पहले उसे एक ऐसा क्लू हाथ लगा कि इस मर्डर मिस्ट्री की कलई खुलती चली गई। आज हम बात कर रहे हैं पहाड़गंज में एक नामी रेस्टुरेंट और बार मालिक की पत्नी की 2 साल पहले हुई हाईप्रोफाइल हत्याकांड की।
हत्या की इस गुत्थी को सुलझाते हुए अब पुलिस ने उस शख्स को पकड़ा है जो अब तक उसके साथ जांच में सबसे ज्यादा सहयोग कर रहा था। जी हां, पुलिस ने महिला के पति को पकड़ लिया है और इस पूरे हत्यकांड का उद्भेदन कर दिया है। 2 साल बाद अचानक यह कहानी कैसे यू-टर्न लेती है? यह जानकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल महिला के पति ने जो कहानी पुलिस को सुनाई थी उसके मुताबिक साल 2017 में अक्टूबर के महीने में एक दिन वो तड़के सुबह अपनी कार गुरुद्वारे से घर लौट रहे थे और उनकी पत्नी उनके साथ थीं। कार में उनका बेटा उनकी पत्नी की गोद में था। तब हीं बादली इलाके के रेड लाइट पर यू-टर्न लेते वक्त कुछ लोग लूटपाट के इरादे से वहां आए और अचानक उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में वो बाल-बाल बच गए जबकि उनकी पत्नी को गोली लग गई। इस कारोबारी ने उस वक्त पुलिस को यह भी बताया था कि इस हमले के पीछे वसूली गैंग का हाथ हो सकता है क्योंकि वो उनसे कई दिनों से 40 लाख रुपए की रंगदारी मांग रहा था। उस दिन की घटना को लेकर कारोबारी ने पुलिस को बताया था कि अस्पताल में उस दिन डॉक्टरों ने उनकी पत्नी का इलाज भी देर से ही शुरू किया था।
इस केस को सुलझाने के लिए पुलिस ने उस दिन के पूरे सीन को री-क्रिएट कराया था। इलाके के कई सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की थी। लेकिन पुलिस को कुछ भी सुराग नहीं मिला। लेकिन इसी जांच के दौरान एक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में पुलिस को कुछ ऐसा नजर आया कि वो चौंक गई। दरअसल कारोबारी ने पुलिस को अपनी कहानी में बताया था कि उसने जैसे ही गुरुद्वारा के पास स्थित रेडलाइट से यू-टर्न लिया हमलावरों ने उनपर हमला कर दिया। लेकिन एक फुटेज में यह नजर आया कि घटना के वक्त सिर्फ कारोबारी की कार ने यू-टर्न लिया था, यानी उसके आगे या पीछे किसी भी कार या मोटरसाइकिल ने उस वक्त यू-टर्न नहीं लिया था। जिस हरियाणा नंबर की कार जा जिक्र कारोबारी ने किया था वो कार वहां कहीं नजर नहीं आ रही थी। इस फुटेज में यह भी दिखा कि कारोबारी की कार थोड़ी देर के लिए यू-टर्न के बाद धीमी हुई और फिर उसने रफ्तार पकड़ ली।
यह सुराग हाथ लगते ही पुलिस अब इस केस के तह तक पहुंचने की पुरजोर कोशिश में लग गई। पुलिस को यह भी शक हुआ कि इतनी सुबह उस इलाके में ऐसे गैंग वारदात को अंजाम नहीं देते। इसके अलावा पुलिस ने जब पति-पत्नी के फेसबुक प्रोफाइल को चेक किया तो यह भी पता चला कि दोनों के रिश्तों में खटास इस कदर थी कि दोनों एक-दूसरे को फॉलो तक नहीं करते थे। इसके बाद पुलिस ने कारोबारी पति को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की और उसकी कहानी में दिखे गड़बड़झाले का जिक्र किया तो वो टूट गया। जानकारी के मुताबिक महिला के कारोबारी पति ने दूसरी शादी की थी और वो अपनी पहली पत्नी से किसी तरह निजात पाना चाहता था। टीवी पर क्राइम सीरियल देखकर उसने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। उस रात हत्या से पहले वो अपने भाई के रेस्टुरेंट में भी गया था और फिर बाद में गुरुद्वारे से लौटते वक्त उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के बाद अब पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने में जुटी हुई है। (और…CRIME NEWS)
