हाई सिक्योरिटी के लिए मशहूर देश की राजधानी दिल्ली में स्थित मंडोली जेल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बैरक के अंदर एक कैदी ने कथित तौर पर अपने साथी कैदी को टाइल से जख्मी कर मार डाला। आरोपी पर मर्डर का केस दर्ज कर लिया गया। मृतक की पहचान 45 वर्षीय राजीव खन्ना के रूप में हुई है। अचानक बैरक में मची चीख-पुकार से जेल में हड़कंप मच गया, सुरक्षाकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।
अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौतः सुरक्षाकर्मियों ने देखा कि राजीव लथपथ हालत में पड़ा था, उसे तुरंत अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मामले की जांच मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट को सौंपी गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वारदात 13 नंबर बैरक में हुई। आरोपी की पहचान 28 वर्षीय विनोद के रूप में हुई है।
Hindi News Today, 24 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की अहम खबरों के लिए क्लिक करें
आननफानन में सुरक्षा की समीक्षाः इस वारदात के बाद आननफानन में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई ताकि ऐसी घटना रिपीट न हो। प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना सुबह करीब 8 बजे उस वक्त अंजाम दी गई जब बैरक के अन्य कैदी बाहर थे। दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ, यह अभी साफ नहीं हो पाया है।
https://youtu.be/06o29lX95yU
मंडोली जेल में ऐसी घटना चौंकाने वालीः गौरतलब है कि भारत की जेलों में इस तरह की घटनाएं कई बार हो चुकी हैं, लेकिन मंडोली जेल को सुरक्षा के लिहाज से देश की शीर्ष जेलों में शुमार किया जाता है। यहां इस तरह की वारदात होना चौंकाने वाला है। कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश की एक जेल में प्रेम प्रसंग के चलते एक कैदी की हत्या का मामला सामने आया था।

