एक महिला को कोई अनजान शख्स पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार परेशान कर रहा था। इस बात से तंग आकर महिला ने थाने में जब रिपोर्ट लिखाई तो इस शख्स ने अगले ही दिन महिला को ब्लैकमेल करते हुए कहा कि उसके पास उनकी अश्लील तस्वीरें हैं और अगर उन्होंने उसे 1 लाख रुपए नहीं दिए तो वो इन तस्वीरों को वायरल कर देगा। समय रहते इस मामले में पुलिस ने बेहतरीन काम किया और ब्लैकमेल करने वाले शख्स को दबोच लिया लेकिन जब इस पूरे मामले के मास्टरमाइंड के चेहरे से नकाब हटा तो वो एक पुलिसवाला निकला।
18 जून, 2019 को इस महिला ने दिल्ली के संगम विहार थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई की कोई शख्स उन्हें सोशल मीडिया पर ब्लैकमेल कर रहा है। महिला ने बताया कि यह शख्स उनसे 1 लाख रुपए मांग रहा है और नहीं देने पर गंदी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दे रहा है। इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया और महिला से कहा कि वो ब्लैकमेल करने वालों से कहे कि वो उन्हें पैसे देने के लिए राजी हैं। महिला ने ब्लैकमेल करने वाले शख्स को 50 हजार रुपए कैश देने की बात कही और ब्लैकमेलर ने उनसे लाजपत नगर आने को कहा। मूलचंद फ्लाइओवर पर बाइक सवार एक शख्स ने जैसे ही महिला से पैसे लेने की कोशिश की पुलिस ने उसे धर दबोचा।
इस शख्स को थाने में देखकर महिला चौंक गई। दरअसल पकड़े गए शख्स का नाम अंशुल था। 25 साल का अंशुल कोटला मुबारकपुर का रहने वाला था और महिला के पति नवीन कुमार शर्मा का दोस्त था। इस शख्स ने पुलिस के सामने जो खुलासा किया वो हैरान करने वाला था। पता चला कि महिला के पति और दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्सटेबल नवीन कुमार शर्मा ने ही अपनी पत्नी से पैसे ऐंठने का यह पूरा प्लान बनाया था। पुलिस ने नवीन को भी गिरफ्तार कर लिया है। खुलासा हुआ कि नवीन अपनी पत्नी से अलग रहता था और दोनों के बीच का झगड़ा अदालत में भी चल रहा है। नवीन को ढाई साल का एक बेटा भी है। यह भी पता चला है कि महिला की कुछ तस्वीरें किसी अनजान शख्स ने नवीन को दी थी जिसके बाद अब पुलिस इस तीसरे शख्स की तलाश भी कर रही है। (और…CRIME NEWS)

