हरियाणा के यमुनानगर से सनसनीखेज खबर सामने आई है, यहां गांव लखा सिंह खेड़ी में अज्ञात बदमाशों ने तीन लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई वहीं एक अन्य घायल हो गया। घटना का वीडियो पीटीआई ने एक्स पर शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि बदमाशों ने अपने चेहरे को ढका हुई है, उनके हाथों में बंदूकें हैं और वे लगातार गोली चला रहे हैं। हमले में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो जाती है, वह इस वीडियो में जमीन पर मुंह के बल गिरा हुई दिखाई भी दे रहा है, हालांकि यह वीडियो इतना वीभत्स है कि इसे हम आपके साथ शेयर नहीं कर सकते हैं।

पुलिस के अनुसार, घटना सुबह 8 बजकर 15 मिनट के आस-पास हुआ। तीन युवक जिम से लौट रहे थे तभी बाइक सवार आरोपियों ने उनकी गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया। कार में सवार लोगों को जैसे ही पता चला कि उनको घेर लिया गया है वे गाड़ी से उतरकर भागने की कोशिश करने लगे हालांकि हमलावरों ने उन्हें घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। आरोपियों ने कार सवार युवकों दौड़ाकर गोली मारी। हमले में दो की मौके पर ही मौत हो गई, हलांकि एक शख्स घायल हो गया। गोलियों की आवाज सुनकर आस-पास के लोग दहशत में आ गए।

घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो में 4 से 5 लोग लगातार फायरिंग कर रहे हैं। हमारी सलाह है कि इस वीडियो कमजोर दिलवाले न देंखें। पुलिस पास में लगे सीसीटीवी फुटेज लेकर गई है, आस-पास के लोग दहशत में हैं, मामले में आगे की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में यह आपसी रंजिश का मामला लग रहा है, हालांकि हर एंगल से जांच की जा रही है।

सावधान! नोएडा में कुंवारे लड़कों को शादी के जाल में ऐसे फंसाया जा रहा, 4 हुए गिरफ्तार, दुल्हन सारा माल लेकर हो जाती थी फरार