Haryana Crime News: हरियाणा के रादौर में हत्या करने और पुलिस को गुमराह करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इलाके के एक शातिर शख्स ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके शव को अपने घर के पिछवाड़े में दफना दिया। इसके कुछ घंटो बाद खुद गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंच गया। जांच के बाद पुलिस ने मामले का चौंकाने वाला खुलासा किया है।
30 साल की रीना के कैरेक्टर पर था पति को शक, दोनों में आए दिन होती थी लड़ाई
हरियाणा पुलिस ने रीना का शव उसके ही घर के पिछवाड़े से बरामद किया। शुरुआती जांच में पता चला कि उसके पति ने ही उसे गोली मारी है। रीना की उम्र लगभग तीस साल थी और 20 सितंबर से लापता थी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी राजेश को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। इसके कारण उन दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। हालांकि, पुलिस इस हत्याकांड में प्रेम प्रसंग के अलावा भी कुछ एंगल पर जांच कर रही है।
सख्ती से पूछताछ की गई तो पति ने सच उगला, घर के पीछे दफन मिला पत्नी का शव
पुलिस ने बताया कि मामला तब सामने आया जब रीना के परिवार ने राजेश से उसके ठिकाने के बारे में पूछताछ की। राजेश ने शुरू में विरोधाभासी बयान दिए, लेकिन जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सच उगल दिया। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) गुरमेल सिंह ने कहा कि पुलिस को रीना का शव उनके घर के पीछे जमीन में दबा हुआ मिला। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “ रीना के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
पंजाब के जालंधर में ऐसे ही मामले में पिता ने तीन बेटियों को मारकर बक्से में छिपाई लाश
इससे पहले पंजाब के जालंधर में एक पिता ने अपनी ही तीनों बेटियों की एक-एक कर हत्या कर दी और उनके शवों को एक साथ एक ही बक्से) में छिपा दिया। किसी को उस पर शक ना हो जाए इसलिए बचने के लिए उसने शवों को इस तरह छिपाने की कोशिश की। हालांकि मामला खुल गया और पुलिस ने सोमवार को तीनों सगी बहनों की लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के मुताबिक, परिवार की ओर से स्थानीय थाने में तीनों बहनों के कई दिनों से लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई गई थी।