हरियाणा के हिसार में मेकअप आर्टिस्ट के साथ कथित तौर पर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। गैंगरेप का आरोप बीजेपी नेता और एक स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर पर लगा है। पीड़िता की मानें तो वो घर खरीदने को लेकर प्रॉपर्टी डीलर के संपर्क में आई थी। लेकिन डीलर ने बीजेपी नेता के साथ मिलकर उसका गैंगरेप किया। फिलहाल पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।
बीते 8 महीने से मेकअप आर्टिस्ट का कर रही थी काम
हालांकि, पूरे मामले में बीजेपी नेता ने कहा है कि उन्हें किसी अन्य प्रॉपर्टी डीलर ने फंसाने की कोशिश की है। पीड़िता ने सदर थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि वो बीते 8 महीने से हिसार में रहकर मेकअप आर्टिस्ट का काम कर रही थी।
पॉश कॉलोनी में रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि घर लेना था। ऐसे में उसने गेट रोड स्थित निवेश प्रॉपर्टी के मालिक प्रदीप सहरावत से संपर्क किया। डीलर ने घर दिलाने का वादा किया। युवती के अनुसार जब उसने दोबारा कॉल किया तो फोन के बीजेपी के निगरानी कमेटी के अध्यक्ष मनदीप मलिक ने उठाया।
युवती ने शिकायत में कहा कि बीजेपी नेता ने उसे बाइपास स्थित मिनी पंजाब होटल में बुलाया और डीलर के भी वहीं आ जाने की बात कही। ऐसे में वो वहां पहुंच गई। वहां उन्होंने कोल्ड ड्रिंक मंगवाई और उसमें नशे की दवाई मिलाकर उसे पिला दिया।
रेप के बाद बीजेपी नेता ने धमकी भी दी
महिला का आरोप है कि बेसुध होने के बाद मनदीप मलिक और प्रदीप सहरावत ने उसके साथ दुष्कर्म किया। रेप के बाद बीजेपी नेता ने उसे धमकी भी दी। उन्होंने कहा कि तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती, जो करना है कर लो। मेरी पहुंच सरकार में है।
पूरे मामले में युवती की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मंगलवार को पीड़िता का मेडिकल कराया गया। पुलिस होटल में लगे CCTV कैमरे भी खंगाल रही है.