Haryana Elections 2019: हरियाणा विधानसभा के लिए मतदान जारी है। इसी दौरान कांग्रेस और बीजेपी के समर्थकों के बीच हरियाणा के नूंह शहर से हाथापाई और पथराव की सूचना आ रही है। यह घटना सोमवार (21 अक्टूबर) की सुबह 8.45 बजे की है। इस घटना बाद भी हरियाणा विधानसभा चुनाव मतदान महाराष्ट्र की तुलना में काफी तेजी से मतदान हुआ, हालांकि पथराव की घटनास्थल पर पुलिस पहुंच मामला को शांत करा दिया है।
हरियाणा के नूंह में दो पक्षों के बीच चले पत्थर: हरियाणा का नूंह जिला एक मुस्लिम बहुल क्षेत्र है नूंह जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र हैं – नूंह, फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना और लगभग पांच लाख मतदाता है। नूंह में भाजपा नेता जाकिर हुसैन और कांग्रेस नेता आफताब अहमद के बीच करीबी मुकाबला है। दोनों नेता पूर्व में हरियाणा विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं। बता दें कि हरियाणा में विधानसभा के 90 सदस्यों को चुनने के लिए मतदान हो रहा है। राज्य में मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक दोपहर के 1 बजे तक 34.88 प्रतिशत मतदान हो चुके हैं।
By-Elections 2019 Voting LIVE Updates
Maharashtra Assembly Elections 2019 Voting Live Updates
महाराष्ट्र में चुनाव के दौरान स्वाभिमानी पक्ष के नेता को गोली लगी: गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के साथ सोमवार (21 अक्टूबर) महाराष्ट्र में भी 288 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहा है। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, स्वाभिमानी पक्ष के एक उम्मीदवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बताया जा रहा है कि तीन बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने उन पर गोलियां चलाई है। जब इन बदमाशों ने उन पर हमला किया तो वह अपनी कार से कहीं जा रहे थे, उन्हें कार से बाहर निकालकर मारपीट की और बाद में कार को आग लगा दी। यह घटना महाराष्ट्र के अमरावती जिले की है। जब घटना की जानकारी मिली तो मौके पर पुलिस पहुंच उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

