Hardoi Crime News: यूपी के हरदोई में एक पति ने पुलिस स्टेशन में अपनी पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी। महिला 5 दिन पहले अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। पुलिस ने रविवार को उसे उसके प्रेमी के साथ पकड़ा और थाने ले आई, फिर फोन पर उसके पति को जानकारी दी।
खून से लथपथ होकर गिर पड़ी महिला
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार सुबह 10:45 बजे, जब महिला मेस से खाना खाकर बाहर निकली, तो उसका पति आ गया। अचानक उसने अपनी कमर से पिस्तौल निकाली और अपनी पत्नी के दाहिने कंधे पर गोली मार दी। गोली उसके सीने से पार हो गई। वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ी।
आवाज सुनकर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्हें देखकर आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने पीछा करके उसे पकड़ लिया। जानकारी मिलने पर सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्राइम सीन का मुआयना किया। पुलिस स्टेशन परिसर में सुरक्षा में हुई चूक की जांच के आदेश दिए गए हैं।
3 साल का अफेयर, मंदिर में शादी और फिर ‘ऑनर किलिंग’; पढ़ें – एटा हत्याकांड की Inside Story
पुलिस के अनुसार, महिला सोनी की शादी करीब 17 साल पहले हुई थी। 7 जनवरी को वह अपने प्रेमी सुरजीत के साथ घर से भाग गई, जो शाहजहांपुर का रहने वाला है। यह जानने पर उसके पति अनूप ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। तब से पुलिस उसकी पत्नी की तलाश कर रही थी।
भांजे के संग फरार हो गई मामी
गौरतलब है कि बीते दिनों देवरिया से भी रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया था। यहां के सोहनपुर गांव की एक महिला कथित तौर पर अपने भांजे के साथ भाग गई, और अपनी तीन साल की बेटी को पीछे छोड़ गई। उसके पति, मन्नू गुप्ता (31), जो सऊदी अरब में मैकेनिक का काम करते हैं, घटना की जानकारी अपने भाई से मिलने के बाद 29 दिसंबर को वापस लौटे और अगले दिन बैंकटा पुलिस स्टेशन में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।
