उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक शख्स को ब्यूटी पार्लर में अपनी पत्नी की चोटी काटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने शनिवार को बताया कि मामला तब प्रकाश में आया जब महिला के पिता राधाकृष्ण ने उसके पति रामप्रताप के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई।

दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप

रिपोर्ट के अनुसार राधाकृष्ण ने बताया कि उनकी बेटी की शादी करीब एक साल पहले रामप्रताप से हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को उसके ससुराल वाले दहेज के लिए लगातार परेशान कर रहे थे, जिसमें फ्रिज और कूलर की मांग भी शामिल थी।

यह भी पढ़ें – हमीरपुर : दोस्तों ने नवदंपति को गिफ्ट किया नीला ड्रम, Viral Video देख भड़के यूजर्स, कहा – बेवकूफ लोगों की कमी नहीं

घटना से एक सप्ताह पहले राधाकृष्ण अपनी बेटी को घर ले आए थे। सर्किल ऑफिसर रवि प्रकाश ने बताया, “स्थिति तब और बिगड़ गई जब पिता के आरोप के अनुसार उनका दामाद तीन साथियों के साथ ब्यूटी पार्लर पहुंचा और उनकी बेटी की चोटी काट दी।”

यह भी पढ़ें – उत्तराखंड : कसरत करने के दौरान युवक को पड़ा दिल का दौरा, कुछ ही पलों में हो गई मौत, डराने वाला Viral Video

राधाकृष्ण ने दावा किया कि घटना दहेज उत्पीड़न से जुड़ी है, जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि रामप्रताप अपनी पत्नी के ब्यूटी पार्लर में भौंहें बनवाने जाने से नाराज था। प्रकाश ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

बिंदी को लेकर विवाद हो गया था

गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के आगरा से भी ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था। यहां एक पति-पत्नी के बीच बिंदी को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि मामला थाने और फिर वहां से परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गया था।

हालांकि, छोटी सी बिंदी को लेकर पति-पत्नी के बीच हुए बड़े विवाद को परिवार परामर्श केंद्र के काउंसिलर ने सुलझाया और पति-पत्नी को वापस एक साथ रहने को राजी किया।