Hapur Fight Viral Video: यूपी के हापुड़ से अजीबो-गरीब वीडियो वायरल हो रहा है। यहां एक लड़की कथित तौर पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ पिज्जा खा रही थी, तभी अचानक उसका भाई वहां लोहे की रॉड लेकर पहुंच गया। थोड़ी ही देर में भाई के दोस्त भी वहां हाजिर हो हो गए। इसके बाद जो हुआ उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोगों के मिले-जुले कमेंट्स आ रहे हैं। चलिए बताते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

असल में वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल बड़े आराम से पिज्जा खाने के लिए बैठा हुआ है। लड़के ने लड़की के कंधे पर हाथ रखा है, दोनों कुछ बातें कर रहे हैं तभी वहां लड़की का भाई डंडा लेकर पहुंच जाता है औऱ बिना कुछ बात किए दनादन लड़के के ऊपर डंडे बरसाने लगता है। लड़की और उसका ब्वाय फ्रेंड नहीं भाई, नहीं भाई…बोलकर उसे रोकना चाह रहे हैं।

बॉयफ्रेंड के साथ छोले-भटूरे खा रही बहन को देख आग बबूला हुआ भाई, बाल पकड़कर घसीटा, जमकर चले लात-घूसे… Video Viral

कुछ सेकंड में उसके 4-5 दोस्त भी वहां पहुंच जाते हैं औऱ फिर जमकर मारपीट होने लगती है। आस-पास बैठे लोग दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश करने में जुट जाते हैं, बाकी कुछ लोग वहां से बाहर आने लगते हैं वहां कुछ अन्य लड़कियां भी बैठी हुईं थीं, वे भी फटाफट वहां से बाहर निकल आती हैं। इस बीच लड़की अपने भाई को समझाने की कोशिश कर रही है मगर वह उसकी एक नहीं सुनता है। लड़की चिल्लाने लगती है वह रो रही है मगर भाई और उसके दोस्त लात-घूसा चलाने में बिजी हैं। पुलिस ने फिलहाल छात्रा के भाई पर शांतिभंग की कार्रवाई की है।

पिता ने बेटी को बॉयफ्रेंड के साथ पकड़ा, इसके बाद बंद कमरे में जो किया वो देख कांप जाएगी रूह, Video Viral

देखते ही देखते पिज्जा खा रहे लोगों में अफरा-तफरी मच जाती है, इस घटना का सीसीटीवी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई लोगों ने लड़की के भाई के ऊपर गुस्सा जाहिर किया है। हालांकि कुछ ने उसे सपोर्ट भी किया है। एक ने कहा है कि कोई मेरी बहन के साथ ऐसा करता तो मैं भी यही करता वहीं दूसरे का कहना है कि खुद दूसरे की बहन के साथ डेट पर जाता होगा, इंस्टा पर 10 लड़कियों को मैसेज करता होगा मगर अपनी बहन की बात आई तो बर्दाश्त नहीं हुआ। अन्य ने कहा है कि यहां लोग लड़कियों को किसी से बात करने की परमिशन नहीं देते हैं मगर किसी अजनबी से शादी करवा देते हैं।

बता दें कि बहन के बॉयफ्रेंड को मन भर पीटने के बाद वह बहन को थप्पड़ बरसाते हुए उसे लेकर कैफे से बाहर जाते हुए दिखाई दे रहा है। बता दें कि इतनी पीटे जाने के बाद भी लड़के ने गर्लफ्रेंड के भाई के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। खैर, इस घटना पर आपकी क्या राय है?

छिपकर आधी रात को प्रेमिका से मिलने पहुंचा बॉयफ्रेंड, सुबह होते ही असलियत देख हिल गया लड़के का दिमाग, Video Viral