उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां पर एक शख्स ने एक 75 साल की नेत्रहीन बुजुर्ग महिला के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं बुजुर्ग महिला की मेडिकल जांच के लिए उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।

शोर की आवाज सुन मौके पर पहुंची पुलिसः जानकारी के मुताबिक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला एक छोटी सी झोपड़ी में अकली रहती है। उनके परिवार में कोई नहीं है। इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी युवक रात के अंधेरे में महिला की झोपड़ी में घुसा और उनके साथ जबरन रेप किया। इस दौरान रात को हाईवे से गुजर रही डायल 100 पुलिस ने दर्द से कराह रही बुजुर्ग महिला की शोर मचाने की आवाज सुनी और तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को मौके पर से गिरफ्तार कर लिया।
National Hindi News, 11 October 2019 Top Headlines Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
पुलिस ने दर्ज किया मामलाः घटना की सूचना मिलने पर एएसपी संतोष सिंह ने जानकारी दी कि बुजुर्ग महिला की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पुलिस ने कहा है कि बुजुर्ग महिला के लिए किसी दूसरी जगह पर रहने की व्यवस्था की जा रही है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के बागपत में शाम को टहलने निकली महिला के साथ एक शराबी युवक द्वारा रेप करने का मामला सामने आया था।

जानकारी के मुताबिक जिस समय महिला टहल रही थी शराबी युवक ने महिला को पकड़ लिया और जबरन खेत में खींचकर उसके साथ जबरन रेप किया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया और घर पहुंचकर उन्हें आपबीती सुनाई। इसके बाद घरवालों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।