हरियाणा के गुरुग्राम में 25 वर्षीय स्टेट लेवल ताइक्वांडो प्लेयर को उसी के घर में घुसकर जान से मार डालने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने महिला खिलाड़ी के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था, जिससे इनकार करते ही उसे गोली मार दी। इस घटना में महिला खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आरोपी करीब 5 महीने से महिला प्लेयर को धमका रहा था और प्रताड़ित कर रहा था। इसके चलते उसके खिलाफ 2 एफआईआर दर्ज की गई थीं। आखिरी एफआईआर 17 जून को दर्ज हुई थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि, कुछ समय बाद वह जमानत पर छूट गया था।

6 साल पहले हुई थी दोनों की मुलाकात: एसीपी क्राइम प्रीतपाल ने बताया, ‘‘पीड़िता सरिता ने कुछ समय पहले राज्यस्तरीय इवेंट में हिस्सा लिया था। वह गुरुग्राम में फिजिकल एजुकेशन में ग्रैजुएशन कर रही थी। वहीं, आरोपी की पहचान पूर्व रेसलर सोमबीर सिंह (27) के रूप में हुई है। 6 साल पहले स्टेट लेवल कॉम्पिटिशन में ट्रेनिंग के दौरान सरिता की मुलाकात सोमबीर से हुई थी।’’

Hindi News Today, 13 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

https://youtu.be/PIWjpFqHDho

ऐसे अंजाम दी वारदात: पुलिस के मुताबिक, मंगलवार (12 नवंबर) तड़के करीब 4 बजे आरोपी युवक सरिता के घर पहुंचा। उसके पास तमंचा भी था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘उस वक्त सरिता अपने कमरे में सो रही थी। सोमबीर बेडरूम में घुस गया और उसके सिर पर तमंचा रखकर बोला कि मुझसे शादी करेगी। इस दौरान सरिता की मां ने विरोध जताया तो आरोपी ने उन्हें भी गोली मारने की धमकी दी। साथ ही, कहा कि वह सरिता को उससे शादी करने के लिए राजी करें। जब महिला खिलाड़ी ने इनकार किया तो आरोपी ने उसके सीने में गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दीवार फांदकर फरार हो गया।’’