Gurugram Crime News: राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में रविवार को एक कार चालक को हॉर्न बजाकर गाड़ी हटाने का इशारा करने पर एक स्कूटर सवार को लाठियों से बुरी तरह पीटा गया और उसको जिंदा जलाने की नीयत से उसपर मिट्टी का तेल (केरोसिन तेल) छिड़क दिया गया। गुरुग्राम पुलिस ने मंगलवार को बताया कि वजीराबाद गांव में एक रोड रेज की घटना में पिता-पुत्र की जोड़ी ने मिलकर एक शख्स की जमकर पिटाई की और आरोपियों के एक रिश्तेदार ने पीड़ित व्यक्ति पर मिट्टी का तेल छिड़क कर उसे जलाने की भी कोशिश की।

घर के बाहर सड़क पर लगी आर्टिगा कार को हटाने के लिए बजाया था हॉर्न

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार रात करीब 10 बजे हुई जब स्कूटर पर सवार पीड़ित इंद्रजीत यादव ने अर्टिगा कार चालक को अपना वाहन हटाने और उसे रास्ता देने के लिए हॉर्न दिया था। इंद्रजीत यादव द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, वह अपने स्कूटर पर घर जा रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि उनके घर के पास पवन कुमार अपनी अर्टिगा कार से सड़क को जाम कर रहे थे। इसके बाद जब यादव ने पवन को गाड़ी हटाने के लिए हॉर्न दिया तो वह भड़क गया।

कार रिवर्स में चलाकर मारी स्कूटर को टक्कर, फिर बाप-बेटे ने मिलकर पीटा

पुलिस के मुताबिक इंद्रजीत यादव ने अपनी शिकायत में कहा, हॉर्न बजाने के बाद पवन ने अपनी कार रिवर्स में चलाई और मेरे स्कूटर को टक्कर मार दी। इसेक बाद मेरे साथ दुर्व्यवहार किया। पवन के पिता भी बाहर आए और दोनों ने मिलकर मुझे डंडों से पीटा। पवन के पिता ने तो मेरी उंगली भी चबा ली। इसके बाद पवन का बेटा नवीन अपने घर से मिट्टी का तेल लाया और मेरे ऊपर डाल दिया और मुझे जिंदा जलाने की कोशिश की।”

गुरुग्राम सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन में तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों ने पीड़ित इंद्रजीत यादव को बचाया और इलाज के लिए उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद, सोमवार को सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन में तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 323 (चोट पहुंचाना), 325 (जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाना) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। जांच अधिकारी एएसआई जोगिंदर ने कहा, “मामले की जांच चल रही है और सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

Gurugram Ground Report: Anjuman Masjid पर हमले में मारे गए Imam के भाई ने क्या कहा? Video