गुरुग्राम के एक मंदिर के पुजारी को हनीट्रैप में फंसाकर अपहरण कर पैसे वसूलने का मामला सामने आया है। पुजारी के शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवती के भाई समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास 2 लाख 80 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं। वहीं युवती भी पुजारी के खिलाफ रेप का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की है। युवती के शिकायत पर सेक्टर-9 थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस मामले में दोनों की भूमिका की जांच कर रही है।
पुजारी को किया अपहरण: पुलिस के मुताबिक, यह पूरा मामला शुक्रवार (25 अक्टूबर) को खुलकर तब सामने आया जब लड़की ने पुजारी को मिलने के बहाने सुभाष चौक बुलाया, जब पुजारी सुभाष चौक पहुंचा तो उसे युवती ने कॉल कर राजीव चौक स्थित स्टेडियम के पास बुलाया। वह जैसे ही युवती के पास गया तो उसके कई परिचित आ गए, और पुजारी को स्कूटी पर बीच में बैठाकर पुजारी को शिवपुरी कॉलोनी के एक मकान में लेकर चले गए।
Hindi News Today, 29 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
पुजारी के भाई ने पुलिस में की शिकायत: मकान में लाने के बाद सभी ने पुजारी के साथ मारपीट की। पुजारी का पर्स, सोने की अंगूठी लूट ली। इसके बाद आरोपियों ने पुजारी का चेकबुक छिनकर उस पर साइन कराकर उसके खाते से 4 लाख रुपये निकाल लिए। लेकिन इस घटना के बारे में जब पुजारी के भाई को जानकारी हुई तो उसने पुलिस में जाकर शिकायत की । शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी युवती और उसकी मदद करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक युवती का भाई और दो शिवपुरी कॉलोनी के निवासी मनीष व पानीपत के मतलोडा निवासी संदीप के तौर पर हुई है। इनके पास से 2 लाख 80 हजार रुपये बरामद किये गए है।
युवती ने रेप का आरोप लगाया: इस घटना के बाद युवती ने भी रेप का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। युवती ने पुलिस से बताया कि मार्च में सेक्टर-9 स्थित शिव मंदिर के पुजारी सुशील कुमार से मिली थी। कुछ पारिवारिक दिक्कतों के समाधान को लेकर पुजारी से बात की तो दोनों ने नंबर एक्सचेंज किए और अगले दिन पुजारी ने कुछ तांत्रिक क्रिया का सामान दिया। फिर कुछ दिन बाद उसने बुलाकर रेप किया। विरोध करने पर काम बिगाड़ने की धमकी दी और बार-बार बुलाकर रेप करता रहा। बसई चौक के पास ओयो होटल में भी रेप किया। सितंबर में आगरा ले जाकर भी उसने रेप किया। इससे परेशान होकर युवती ने अपनी मां को बताया और फिर मामला पुलिस तक पहुंचा।
पुलिस ने मामला दर्ज किया: सेक्टर – 9 थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने कहा कि पुजारी की शिकायत पर केस दर्ज कर तीन आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। शनिवार को युवती ने भी पुजारी पर रेप का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है।

