हरियाणा के गुरुग्राम में 120 किमी की तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने एक बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। भाग रही कार ने आगे गुरुग्राम गोल्फ कोर्स के पास रोड पर एक अन्य दोपहिया वाहन में टक्कर मार दी। इसमें इस पर सवार युवक भी घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
Gurugram: 120 kmph की रफ्तार में Mercedes ने मारी जोरदार टक्कर, तीन बाइक सवार बुरी तरह घायल
कार चालक बेखौफ होकर 120 किमी की रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए बाइक सवारों को टक्कर मारकर फरार हो गए। घटना के कुछ देर बाद ही एक अन्य बाइक सवार को भी टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
गुरुग्राम

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा जुर्म समाचार (Crimehindi News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 21-12-2019 at 14:49 IST