टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार रविंद्र जडेजा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार रविंद्र जडेजा पर आरोप है एक महिला पुलिसकर्मी से उलझने का। यह पहला मौका नहीं है जब रविंद्र जडेजा या उनके परिवार के सदस्य के साथ पुलिसवालों की भिड़ंत हुई हो।

जडेजा की पत्नी रीवा को जड़ा थप्पड़: इससे पहले साल 2018 में रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवा सोलंकी ने एक पुलिसवाले पर उन्हें सरेआम थप्पड़ मारने का आरोप लगाया था। दरअसल 21 मई, 2018 को रात के वक्त रीवा अपनी BMW कार से जामनगर के पंचवटी एरिया में स्थित अपने घर जा रही थीं। तब ही सरू सेक्शन रोड के पास उनक कार एक पुलिस कॉनस्टेबल की मोटरसाइकिल से टकरा गई।

रीवा ने उस वक्त आरोप लगाया था कि इस पुलिस कॉन्स्टेबल ने उन्हें गालियां दी थी और सरेआम तमाचा भी जड़ दिया था। रीवा ने यह भी आरोप लगाया था कि पुलिस वाले ने उनके बाल खींचे और बेटी के गले पर भी हाथ रखा था। रीवा ने बताया था कि उस वक्त उनकी गाड़ी में 11 महीने की बच्ची और मां प्रफुल्ला सोलंकी भी थीं। बाद में इस मामले में हंगामा मचने के बाद आरोपी पुलिस कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया गया था और उसपर कानून के मुताबिक कार्रवाई भी हुई थी।

संजय मांजरेकर से हुआ विवाद: पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर के साथ भी रविंद्र जडेजा का विवाद काफी सुर्खियों में रहा था। दरअसल मांजरेकर ने एक बार ट्वीट कर रविंद्र जडेजा को बिट्स एंड पीसेस (छोटा-मोटा) खिलाड़ी कहा था। इसपर जडेजा ने बाद में मांजरेकर पर शब्दों का प्रहार करते हुए उन्हें नसीहत दी थी कि वो लोगों की इज्जत करना सीखें। रविंद्र जडेजा ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘मैं अब तक आपसे दोगुने मैच खेल चुका हूं और खेल रहा हूं। दूसरे लोगों ने जो हासिल किया है उसका सम्मान करना सीखिए। मैं आपका वर्बल डायरिया बहुत सुन चुका हूं।’

जडेजा और लेडी कॉन्स्टेबल के बीच विवाद: अब राजकोट में रविंद्र जडेजा का एक लेडी कॉन्स्टेबल से हाल ही में विवाद हो गया। दरअसल क्रिकेटर अपनी पत्नी रीवा के साथ किसानपारा चौक से रात के वक्त अपनी गाड़ी से गुजर रहे थे। रात करीब 9 बजे हेड कॉन्स्टेबल सोनल गोसाई ने रविंद्र जडेजा की गाड़ी को रोका। आरोप है कि जडेजा ने मास्क नहीं पहना हुआ था। कॉन्स्टेबल ने रविंद्र जडेजा को मास्क पहनने के लिए कहा और लाइसेंस भी मांगा था।

बताया जाता है कि इस बात को लेकर क्रिकेटर औऱ महिला पुलिसकर्मी के बीच बहस हुई और रविंद्र जडेजा ने कुछ पुलिसवालों को फोन कर बताया कि महिला पुलिसकर्मी ने उनके साथ बदसलूकी की है। इस मामले में डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस मनोहरसिंह जडेजा ने कहा कि जडेजा और महिला पुलिसकर्मी दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ दुर्व्यवाहर करने की बात कही है..किसी भी पक्ष की तरफ से फॉरमल शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।