हरियाणा और झारखंड के बाद अब गुजरात में पुलिसकर्मी अपराधियों के द्वारा कुचलने की घटना सामने आई है। गुजरात के आणंद जिले में चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी राज किरण ने ट्रक रोकने की कोशिश की तो उन्हें ट्रक चालक ने कुचल दिया। घटना के बाद आनन-फानन में राज किरण को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था, जहां राज किरण ने दम तोड़ दिया।
क्या है पूरा मामला
आणंद जिले के बोरसद से सामने आई इस घटना में पुलिस का कहना है कि हमने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रखा है, जल्द ही वे हमारी गिरफ्त में होंगे। पुलिस ने बताया है कि उन्होंने उस ट्रक को जब्त कर लिया है, जिससे राज किरण को रौंद दिया गया था। जानकारी के मुताबिक, ये घटना रात में जारी ड्यूटी के दौरान घटी है।
ट्रैफिक में नाइट ड्यूटी के दौरान पुलिस कांस्टेबल राज किरण को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चेकिंग के दौरान राज किरण को एक संदिग्ध ट्रक आता दिखा था, जिसे रोकना उन्हें भारी पड़ गया। पुलिस ने कहा, जब पुलिसकर्मी ने संदिग्ध ट्रक को रोकने की कोशिश की तो ट्रक चालक रुकने की बजाय राज किरण को रौंदते हुए चला गया। हरियाणा के नूंह और झारखंड की घटना के बाद इस मामले ने खाकी वर्दी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
आरोपी नहीं हुआ गिरफ्तार
इस बर्बरता पूर्ण वारदात के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। वहीं पीड़ित को नजदीकी अस्पताल श्रीकृष्ण मेडिकल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। हालांकि, अभी तक इस मामले में पुलिस कोई गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। उनका कहना है कि वह लगातार तलाशी अभियान चला रहे हैं।
झारखंड में SI संध्या टोपनो की हुई हत्या
आपको बता दें कि, 24 घंटे के भीतर तीन अलग-अलग राज्यों में पुलिसकर्मियों को अपराधियों द्वारा रौंदने की यह तीसरी घटना है। इससे पहले 20 जुलाई की सुबह झारखंड के रांची से खबर आई, जहां तुदुपाना इलाके में तैनात एक महिला सब-इंस्पेक्टर की बदमाशों ने पिकअप वैन से कुचलकर हत्या कर दी। एसएसपी रांची के मुताबिक, वह घटना के दौरान वाहन चेकिंग कर रही थी।
हरियाणा में DSP सुरेंद्र सिंह की भी गई जान
वहीं, हरियाणा से सामने आई एक अन्य घटना में तावडू के डीएसपी सुरेंद्र सिंह की नूंह में खनन माफिया ने डंपर से कुचलकर हत्या कर दी थी। पुलिस के मुताबिक, डीएसपी सुरेंद्र अवैध खनन की सूचना के आधार पर माफिया पर छापेमारी करने पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई थी। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने एनकाउंटर कर एक आरोपी और डंपर को जब्त कर दिया था।
