गुजरात के अरावली जिले से एक चौंकानें वाली घटना सामने आई है। जहां एक व्यक्ति अपने मायके गई बीवी से मिलने पहुंचा था। ससुराल पहुंचे युवक ने सबसे पहले अपनी रूठी हुई बीवी को गले लगाया और फिर खुद को शरीर पर बंधी जिलेटिन की छड़ों से उड़ा लिया। इस धमाके में पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, यह मामला गुजरात के अरावली जिले का है। जहां 45 वर्षीय लाला पागी नाम के शख्स की पत्नी शारदा कुछ महीनों पहले ससुराल से वापस आ गई थी। इस दौरान वह अहमदाबाद से 135 किलोमीटर दूर मेघराज कस्बे में अपने पिता के साथ रह रही थी।
इस मामले में महिला के भाई भवन ने आरोप लगाते हुए बताया कि शारदा ससुराल पक्ष की प्रताड़ना के चलते 45 दिन पहले घर वापस आ गई थी। उसने कहा कि, शारदा को ससुराल वाले मानसिक व शारीरिक दोनों रूप से प्रताड़ित करते थे। पुलिस के मुताबिक, पागी की शारदा के साथ करीब 22 साल पहले शादी हुई थी और उनका का एक 21 साल का बेटा भी है।
पुलिस ने बताया कि लाला पागी गुरुवार रात करीब 9 बजे शारदा के घर यानी अपनी ससुराल पहुंचा था। क्योंकि, ससुराल में मानसिक व शारीरिक दोनों रूप से प्रताड़ित होने के बाद शारदा ससुराल वापस नहीं आ रही थी। मामले में दोनों पक्षों के बीच कई बार सुलह की कोशिश की गई लेकिन बात बनने के बजाए हर बार बिगड़ती जा रही थी।
शारदा के परिजनों के मुताबिक, जब लाला पागी मेघराज में बीटी छपरा इलाके में उनके घर पहुंचा तो शारदा घर से बाहर आई। इसके बाद पागी ने उसे गले लगाया और फिर एक जोरदार धमाका हुआ। इतने तेज धमाके की आवाज के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। यहां तक कि धमाके की आवाज पास के इसारी पुलिस स्टेशन तक सुनाई दी।
इसारी थाने के निरीक्षक सीपी वाघेला ने मामले में बताया कि पागी की पत्नी शारदा की धमाके में तत्काल मौत हो गई जबकि पागी की मौत थोड़ी देर बाद हुई थी। सीपी वाघेला के अनुसार, मामले में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने जिलेटिन की ये छड़े कहां से जुटाई और इस्तेमाल करना कहां से सीखा।
वहीं, गांधीनगर रेंज के आईजीपी अभय चुडासमा ने कहा कि इस मामले में यह पता लगाना बेहद अहम कि पागी ने हत्या के लिए विस्फोटकों को क्यों चुना। क्योंकि इस तरह के विस्फोटकों का इस्तेमाल आदिवासी इलाकों में मछली पकड़ने के लिए किया जाता है।