गुजरात के गांधीनगर पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) ने मंगलवार को हाई सिक्योरिटी वाले नए सचिवालय के भवन से हत्या के मामले में वांछित एक वकील को धर दबोचा है। पुलिस ने बताया है कि हत्यारोपी सचिवालय में एक नौकरी के इंटरव्यू के लिए आया था। उस पर जामनगर में एक हत्या का केस चल रहा है और इसी मामले में आरोपी वकील वांछित था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के बारे में उन्हें इनपुट मिला था।
पुलिस के अनुसार, जामनगर के नधुना गांव निवासी संजय सिंह केशूर को स्थानीय अपराध शाखा यानी एलसीबी की टीम ने सेक्टर 10 में नए सचिवालय भवन से उस समय गिरफ्तार किया, जब आरोपी सचिवालय कार्यालय में नोटरी पद के साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने के लिए पहुंचा था। केशूर पर अप्रैल में कोंजा गांव के शिवुभा भट्टी की हत्या करने का आरोप है।
इस केस में कथित तौर पर माना गया कि मृतक का भतीजा, नधुना गांव के आरोपी की भतीजी के साथ प्रेम-प्रसंग था। गांधीनगर एलसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा आरोपी जामनगर में हत्या और दंगे के दो आपराधिक मामलों में वांछित था। एलसीबी के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, करीब तीन महीने पहले आरोपी ने एक बुजुर्ग की हत्या कर दी थी।
एलसीबी के अधिकारी ने बताया कि, हमें एक सूचना मिली थी कि आरोपी वकील नए सचिवालय भवन में किसी नौकरी के इंटरव्यू के लिए आने वाला है। अंत में हमने जांच की तो सचिवालय भवन में नोटरी पद के लिए इंटरव्यू होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद हम हत्यारोपी के हर एक कदम पर निगरानी रख रहे थे।
स्थानीय अपराध शाखा के मुताबिक, आरोपी वकील संजयसिंह केशूर जैसे ही हाई सिक्योरिटी वाले नए सचिवालय के भवन में नोटरी पद के इंटरव्यू के लिए पहुंचा, हमारी टीम ने उसे दबोच लिया। आरोपी वकील की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) ने यह जानकारी साझा की थी। हत्या के मामले में वांछित वकील को गिरफ्तार कर क्राइम ब्रांच आगे की कार्रवाई कर रही है।