Gujarat Crime News: अहमदाबाद में हाइड्रोपोनिक्स तकनीक (Hydroponics Method) का उपयोग करके गांजे (Marijuana) की कथित खेती के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ऐसा कहा जाता है कि गुजरात में ऐसी तकनीक का उपयोग करके अवैध खेती का यह पहला मामला है। यह तकनीक पौधे के विकास के लिए मिट्टी और पानी आधारित पोषक तत्वों की कमियों को पूरा कर देता है। पुलिस ने कहा कि छापेमारी के दौरान गांजे के कुल 96 पौधे बरामद किए गए हैं।

मजिस्ट्रेट अदालत ने तीनों आरोपियों को 8 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा

पुलिस ने कहा कि 25 साल के रवि मुसरका, 30 साल के वीरेन महादी और 21 साल के रितिका प्रसाद के रूप में पहचाने गए तीनों आरोपियों को रविवार को शहर के एक पॉश इलाके में अपने दो किराए के फ्लैटों में मारिजुआना की अवैध खेती के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मंगलवार को एक मजिस्ट्रेट अदालत ने सभी आरोपियों को 8 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया। तीनों आरोपी झारखंड के रांची शहर के रहने वाले हैं।

कोरोना महामारी में खेती से जुड़े प्रयोगों के दौरान ज्यादा पैसे कमाने की हवस

सरखेज पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक विक्रम चावड़ा ने को बताया, “रवि मुसरका का भाई उज्जवल शहरी कृषि का ज्ञान रखने वाला एक कपड़ा इंजीनियर है। कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) के दौरान उन्होंने इस तरह की खेती से जुड़े कुछ प्रयोग किए थे। आरोपी ने इस विशेष पद्धति वाली खेती के लिए बिजली और पानी की निर्बाध आपूर्ति के कारण गुजरात को प्राथमिकता दी। उन्होंने सोचा कि वे संपन्न पड़ोसियों के बीच में होने से लोगों के संदेह से बच जाएंगे।” विक्रम चावड़ा ने आगे कहा, “यह पहली बार है कि हाइड्रोपोनिक्स पद्धति से इस तरह की अवैध खेती गुजरात में हुई है।”

पॉश इलाके में दो फ्लैट लेकर गांजे की खेती, प्रकाश संश्लेषण के लिए ऑटोमेटिक सिस्टम

पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने फ्लैट के किराए के लिए काफी रुपये का भुगतान किया। शांतिपुरा में ऑर्किड हार्मनी और एप्पलवुड्स टाउनशिप में उनके फ्लैटों का किराया 35,000 रुपये था। उन्होंने प्रकाश संश्लेषण (Photosynthesis) के लिए ऑटोमेटिक सिस्टम स्थापित करने में अपना समय बिताया और पौधों को उगाने के लिए अनुकूल परिस्थितियां विकसित कीं। इसके बाद गांजे की अवैध खेती शुरू कर दी। गोपनीय सूचनाओं के आधार पर पुलिस कार्रवाई में इस धंधे का पर्दाफाश हो गया।

Bengaluru में पकड़ा गया जमीन के अंदर छिपा 1300 किलो गांजा | Drug peddlers Bengaluru | Video