उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में एक इमाम को मस्जिद में घुसकर गालियां देने का मामला सामने आया है। यह घटना ग्रेटर नोएडा के लुहारली गांव में हुई। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी पक्ष कई बार नमाज न पढ़ने देने व अजान रोकने की कोशिश भी कर चुका है। साथ ही, वे लोग हथियार दिखाकर डराते भी हैं। मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने 3 नामजद समेत कई लोगों के केस दर्ज कर लिया है। साथ ही, कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी गई है।

मस्जिद में घुसकर की गाली-गलौज: लुहारली गांव में रहने वाले समुदाय विशेष के 8 लोगों ने मोहम्मदी मस्जिद के इमाम से गाली-गलौज करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि रविवार शाम कुछ लोग मस्जिद में पहुंचे और उन्होंने इमाम के साथ अभद्रता की। विरोध जताने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।

Hindi News Today, 28 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

पहले भी कर चुके अभद्रता: पीड़ितों का आरोप है कि आरोपी आएदिन धार्मिक स्थल में घुस आते हैं और उनके साथ अभद्रता करते हैं। इसके अलावा नमाज न पढ़ने, टोपी न पहनने और अजान नहीं करने के लिए कहते हैं।

पीड़ित पक्ष ने की सुरक्षा की मांग: इस मामले में पीड़ित पक्ष ने जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा दिलाने की मांग की है। उन्होंने इस मामले को लेकर दादरी कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिरासत में लिए गए कई लोग: दादरी कोतवाली पुलिस ने शिकायत के आधार पर लुहारली गांव के अजय, किंटू व विनीत समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही, पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। कोतवाली प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि कुछ युवकों ने शराब के नशे में मारपीट की थी। उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।