अब ग्रेटर नोएडा के नेशनल हाईवे-91 पर घोड़ों की रेस कराने का मामला सामने आय़ा है। बताया जा रहा है कि सट्टेबाजों ने दिनदहाड़े यह रेस आय़ोजित की और इस दौरान ट्रैफिक को भी रोक दिया गया लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। जानकारी के मुताबिक नेशनल हाइवे पर बाइक और घोड़ों की यह रेस आयोजित की गई और काफी देर तक यहां आम लोगों को जाम से गुजरना पड़ा। इस रेस का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में कई सारे बाइकर्स, घोड़ों के साथ रेस लगाते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस रेस में कुछ टेम्पो को भी शामिल किया गया था। इस जानलेवा रेस के दौरान यहां काफी भीड़ नजर आ रही है और घोड़े काफी तेजी से रफ्तार भरते नजर आ रहे हैं।

इस पूरे मामले पर ग्रेटर नोएडा के एडिशनल DCP विशाल पांडेय ने कहा कि ‘दादरी बाईपास पर लोगों द्वारा घोड़ों की रेस की सूचना मिली। इसमें शामिल लोगों के खिलाफ धारा 188, 269, 270, महामारी और पशु क्रुरता अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। दो घोडों के मालिकों की पहचान कर ली गई है। सभी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा’

बताया जा रहा है लोगों की जान जोखिम में डालकर यह रेस करीब 5-7 किलोमीटर तक लगवाई गई थी। मंगलवार सुबह काफी देर तक नेशनल हाईवे पर यह रेस चलता रहा और पुलिस की कोई भी पेट्रोलिंग टीम इस दौरान कहीं भी नजर नहीं आई। रेस खत्म होने तक पुलिस इसे रोक भी नहीं सकी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब पुलिस ने 9 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ भी की है।

आपको याद दिला दें कि इससे पहले जुलाई, 2017 में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार गाड़ियों के बीच घोड़ों की रेस लगाने का मामला सामने आया था। जुलाई में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर जब राहगीरों के साथ मौत का खेल खेला जा रहा था, उस समय भी पुलिस महकमा नदारद था। 23.5 किलोमीटर की इस दौर में कहीं भी कोई पुलिसकर्मी नहीं दिखाई दिया था और न ही किसी ने इस दौड़ को रोकने का प्रयास किया था। बाद में पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की थी।