Vaishali Student Protest: बिहार के वैशाली जिले के महनार ब्लॉक में एक सरकारी स्कूल की छात्राओं ने मंगलवार को स्कूल में सुविधाओं की कमी को लेकर सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने बिहार राज्य शिक्षा विभाग के अधिकारी की सरकारी गाड़ी पर जमकर पत्थर बरसाए। स्कूल में सरकारी इंतजामों से नाराज छात्राओं ने आसपास तोड़फोड़ भी की। उनके हाथ में डंडा, पत्थर, डब्बा समेत जो कुछ आया उन्होंने सरकारी गाड़ी पर फेंक दिया।

छात्राओं के उग्र प्रदर्शन के बाद माहौल तनावपूर्ण, काफी समझाने के बाद शांति

छात्राओं के उग्र प्रदर्शन के बाद वहां का माहौल बहुत तनावपूर्ण हो गया। बाद में सरकारी अधिकारियों, स्कूल के शिक्षकों और स्थानीय वरिष्ठ लोगों ने समझा-बुझाकर छात्राओं को शांत कराया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस मामले में कहा कि कुछ स्थानीय शरारती तत्वों ने स्कूली छात्राओं को उकसाकर अपना राजनीतिक मतलब साधने के लिए तनाव बढ़ाने की कोशिश की।

महनार एसडीओ ने कहा- स्कूल में कक्षाओं की क्षमता से अधिक नामांकन

महनार के एसडीओ ने इस घटना के बारे में कहा कि इलाके के सरकारी स्कूलों में कक्षाओं की क्षमता से अधिक छात्र-छात्राओं का नामांकन होता है। ऐसे में कई बार बहुत स्टूडेंट को क्लास के अंदर बैठने की जगह नहीं मिल पाती। मंगलवार को भी जिन छात्र-छात्राओं को अंदर बैठने की जगह नहीं मिली उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। नाराज स्टूडेंट ने स्कूल के पास की मुख्य सड़क जाम कर दी। हमने इस मामले का संज्ञान लिया है और सरकारी स्कूल को दो पालियों में चलाने का प्रयास कर रहे हैं। मामले की आगे की जांच की जा रही है।

सरकारी स्कूलों में छुट्टियों की कटौती को लेकर भी गर्म हो गया था मामला

बिहार में इससे पहले अगस्त महीने में सरकारी स्कूलों में छुट्टियों की कटौती को लेकर मामला गर्म हो गया था। रक्षाबंधन और श्रीकृष्णजन्माष्टमी पर छुट्टी नहीं होने के मामले ने सियासी तौर पर तूल पकड़ लिया था। शिक्षा विभाग ने दिसंबर तक स्कूलों की छुट्टी में कटौती का आदेश जारी किया था। उसके मुताबिक सितंबर से दिसंबर तक विभिन्न पर्व-त्योहारों पर बिहार के स्कूलों में पहले तय 23 छुट्टियों को घटाकर 11 कर दिया गया था। शिक्षा विभाग ने स्कूलों में 220 कार्यदिवसों के पूरा नहीं होने के कारण बच्चों पर पड़ रहे प्रभाव को कारण बताते हुए दशहरा, दीपावली और लोकपर्व छठ पर भी छुट्टी में कटौती का ऐलान किया था।

Bihar Teacher Protest: Bihar Police ने Patna में CTET अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया|  Video