तमिलनाडु के एक सरकारी अस्पताल में मरीज को व्हील चेयर से धक्का देकर जमीन पर पटक देने का वीडियो सामने आय़ा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि अस्पताल के वार्ड के अंदर मरीज व्हील चेयर पर बैठा है और अस्पताल का कर्मचारी उसे पहले बिस्तर की तरफ जाने का इशारा करता है। खुद से उठकर बिस्तर तक जा पाने में नाकाम मरीज इस कर्मचारी से मदद मांगता है।

इसके बाद अस्पताल का कर्मचारी मरीज को लगभग घसीटते हुए कुर्सी से नीचे गिरा देता है। जमीन पर गिरा मरीज किसी तरह से जमीन से उठने की कोशिश कर रहा है। जमीन पर पड़ा मरीज बिस्तर तक पहुंच पाने में नाकाम नजर आ रहा है..मरीज को जमीन पर ही छोड़ कर कुछ ही देर बाद यह कर्मचारी वहां से कुर्सी लेकर चला जाता है। वीडियो में नजर आ रहा है कि अस्पताल के वार्ड के अंदर कई अन्य दूसरे मरीज भी हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो इस वार्ड में भर्ती किसी अन्य मरीज ने अपने मोबाइल से बनाया है जो अब वायरल हुआ है।

इन मरीजों के सामने ही एक मरीज के साथ ऐसा सलूक किया जाता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोमवार (18-08-2020) को The State Human Rights Commission (SHRC) ने अस्पताल प्रबंधन को नोटिस थमा दिया है। मानवाधिकार आयोग ने इस घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन से 3 हफ्ते के अंदर रिपोर्ट मांगी है।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो राज्य के Krishnagiri Government Hospital का है। अस्पताल के जिस कर्मचारी ने मरीज को धक्का देकर जमीन पर गिराया है उनका नाम भास्करन बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब व्हील चेयर पर बैठे मरीज ने भास्करन से बिस्तर तक पहुंचने में मदद मांगी तब उसने ऐसा सलूक किया।

इधर इस मामले पर स्वास्थ्य सेवाओं के ज्वायंट सेक्रेटरी परमशिवन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ‘अस्पताल के कर्मचारी को फिलाहल सस्पेंड कर दिया गया है और उसका तबादला Oothangarai में कर दिया गया है। इस मामले में विभागीय जांच की जा रही है। सभी अस्पताल कर्मचारियों से कहा गया है कि वो मरीजों से आदरपूर्वक व्यवहार करें।