बिहार के गोपालगंज में एक शख्स ने नहर में कूदकर अपनी जान दे दी। वह बुधवार की शाम गंडक नहर के पुल के पास पहुंचा और एक युवती का नाम लेकर पानी में कूद गया। घटना घटना नगर थाना क्षेत्र के तुरकहा पुल की है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है। जानकारी के अनुसार, वहां मौजूद गांव के लोगों ने उसे बचाने के लिए नगर में छलांग लगाई मगर तब तक बहुत देर चुकी थी। काफी कोशिश करने के बाद भी वे उसे जिंदा नहीं बचा सके।
शख्स ने क्यों दी जान
इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल यह पता नहीं लगा है कि शख्स ने अपनी जान क्यों दी है। आगे की जांच की जा रही है।
सुसाइड से पहले खाई खैनी
जानकारी के अनुसार, गंडक नहर के पुल के पास जाकर लगभग 30 साल के शख्स ने खैनी बनाकर खाई और फिर आई लव यू सीमा बोलकर…नहर में कूद गया। शख्स को कूदता देख आस-पास के लोगों ने शोर मचाय। उसे बचाने के लिए गांव के कई लोग नहर में कूदे मगर वह जिंदा नहीं बच सका।
लोगों ने शव को निकाला बाहर
काफी मुश्किलों के बाद लोगों ने उसे नहर से बाहर निकाला मगर तब तक उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। गांव के लोगों ने पुलिस से सारी बात बताई। इस मामले की जांच सब इंस्पेक्टर लंकेश पांडा कर रहे हैं।
जांच के बाद होगा मामले में खुलासा
पुलिस को शख्स के पास से एक मोबाइल मिला है जो स्विच ऑफ था। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद यह पता चल जाएगा कि शख्स की मौत कैसे हुई और उसने सुसाइड क्यों किया। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला कि शख्स कौन है। आगे की जांच की जा रही है।