आज बात देश की गोल्डमैन दत्ता फुगे की जिनकी हत्या ने पूरे देश को सन्न कर दिया था। फिर थोड़े दिनों में पता चला कि उनकी वह शर्ट भी गायब है जो कि सोने की थी। 14 जुलाई 2016 की एक रात उनका कत्ल हुआ और फिर सोने की शर्ट रहस्मयी तरीके से गायब हो गई। इस गुत्थी ने पुलिस को उलझा दिया लेकिन वारदात के गुजरते वक्त के साथ शर्ट भी नहीं मिली। दत्ता फुगे का नाम इसी शर्ट की वजह से गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हुआ था।

पुणे के रहने वाले दत्ता फुगे एक कारोबारी थे। चिटफंड और फाइनेंस का काम करने वाले दत्ता फुगे उस वक्त सुर्ख़ियों में आए, जब उन्होंने डेढ़ करोड़ की कीमत की सोने की शर्ट पहनी। पूरी दुनिया में उनकी चर्चा हुई फिर उन्हें हिंदुस्तान का गोल्डमैन कहा गया। लेकिन 14 जुलाई 2016 को उनके बेटे शुभम के सामने ही उनका कत्ल कर दिया गया। घटना के वक्त उन्होंने एक सामान्य सी शर्ट पहन रखी थी।

पुलिस की पूछताछ में शुभम ने बताया कि उस रात अतुल मोहिते नाम के दोस्त ने उसे और उनके पिता को एक पार्टी में बुलाया था। कुछ सामान लेने के बाद जब वह लौटा तो इसी बीच उसने देखा कि अतुल मोहिते अपने साथियों के साथ फुगे को घेरकर मार रहा था। कुछ चाकुओं से गोद रहे थे तो कुछ पत्थर मार रहे थे। जब तक शुभम वहां पहुंचा तब तक सभी फरार हो गए। राज खुला तो फुगे के बेटे के दोस्त ही उसके कातिल निकले लेकिन यह कत्ल पैसों के लिए अंजाम दिया गया था।

https://youtu.be/qmQY6fCj_-U

दरअसल, दत्ता फुगे ने अपनी वक्रतुंड मनी के नाम पर कई लोगों के पैसे हड़प रखे थे। लोग फुगे से अपने पैसे वापस चाहते थे लेकिन दत्ता फुगे के 20-30 बॉडीगार्ड किसी को आसपास फटकने नही देते थे। वहीं दत्ता फुगे लोगों के बीच सेलिब्रिटी बन चुका था। सैकड़ों लोग अपने पैसों को लेकर चिंतित थे और यह कत्ल उसी का नतीजा था। हालांकि, इन वारदात के बीच दत्ता फुगे की शर्ट गायब हो गई।

दत्ता के घर-परिवार वाले और शर्ट बनाने वाले शहर के एक नामी ज्वेलर एक-दूसरे पर इल्जाम लगा रहे थे। पुलिस के होश उड़ चुके थे कि एक नामी कारोबारी का कत्ल ऊपर से डेढ़ करोड़ की सोने के शर्ट गायब थी। जांच में सामने आया कि दत्ता फुगे कानूनन तड़ीपार था, क्योंकि उसके ऊपर कई लोगों ने धोखाधड़ी का मुकदमा करवा रखा था। अतुल मोहिते के हिस्से के भी डेढ़ लाख रूपये फुगे के पास थे लेकिन गोल्डमैन के साथ उसकी शर्ट भी गायब हो चुकी थी।

इस मामले में कई बातें सामने आई कि फुगे की आर्थिक हालत सही नहीं थी इसलिए शायद उसने शर्ट बेंच दी हो। अब परिजन लोगों के पैसे देने से बचना चाहते हो इसलिए उन्होंने शर्ट को गायब करार दिया। दत्ता फुगे की तीन किलो वजनी शर्ट शहर के रांका ज्वैलर्स ने बनाई थी। परिवार कहता रहा कि शर्ट ज्वैलर्स के पास है और ज्वैलर्स इस बात से इंकार करता रहा। इस मामले में आधा दर्जन लोग गिरफ्तार किये गए थे लेकिन शर्ट गयाब ही रही।