लुधियाना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शादीसुदा प्रेमिका ने सिर्फ इसलिए अपने प्रेमी की हत्या कर दी क्योंकि वह महिला पर खर्च किए गए अपने पैसे वापस मांग रहा था। महिला वह पैसे लौटाना नहीं चाहती थी इसलिए अपने पति, बेटे और भतीजे के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या कर दी। मामले का खुलास तब हुआ जब लुधियाना के जमालपुर क्षेत्र के साहेबाना गांव में एक व्यक्ति की अधजली लाश मिली।

मृतक व्यक्ति की पहचान बिजली मिस्त्री सतविंदर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में जमालपुर के बछित्तर नगर की रहने वाली आरोपी रमनदीप कौर उर्फ ​​रमनी, उसके पति संदीप नागपाल, उसके बेटे प्रिंस और मोगा और भतीजे शिवम को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं फिरोजपुर के एक अन्य आरोपी आकाश को अभी तक हीं किया जा सका है।

पुलिस ने इस वारदात में इस्तेमाल हुए बेसबॉल बैट, रस्सी, एक कार और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने बताया है कि पीड़ित की पत्नी सुरजीत कौ ने बताया कि उसके पति सतविंदर का रमनदीप से अफेयर चल रहा था।

आरोपी महिला खुद भी शादीशुदा है। उसने पहले शादीशुदा सतविंदर से प्यार किया फिर अपने ऊपर पैसे खर्च कराए और जब प्रेमी खर्च किए पैसे मांगने लगा तो उसका मुंह बंद कराने के लिए खतरनाक साजिश रची। उसने सोचा कि पैसे वापस करने के अच्छा है कि प्रेमी को हमेशा के लिए ठिकाने ही लगा दिया जाए।

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि सतविंदर सिंह औऱ रमनदीप ने चोपी छिपे मिलने के लिए जमालपुर में किराए का घर लिया था। शुक्रवार की रात को रमनदीप ने सतविंदर को मिलने के लिए मकान पर बुलाया था। जहां उसने अपने पति, बेटों और भतीजे की मदद से पहले सतविंदर पर तेज हथियारों से वार किया फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद सतविंदर के शव को साहेबाना गांव ले जाकर जला दिया। इस सच्ची घटना को सुनने वालों के होश उड़ गए।

पुलिस ने बताया कि सतविंदर अपनी कमाई प्रेमिका रमनदीप पर खर्च करता था लेकिन अब वह पैसे वापस मांग रहा था। जिससे निजात पाने के लिए रमनदीप ने साजिश रची। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ जमालपुर थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।