‘जिंदगी बर्बाद कर दी..ऐसे पिता किसी को ना मिले।’ यह लाइनें एक लड़की ने अपने ‘Whats app स्टेटस पर लिखा और उसके बाद उसने अपनी बहन तथा मां के साथ सुसाइड कर लिया। बीते सोमवार (12 अगस्त, 2019) को 43 साल की महिला राजेश्वरी और उनकी 2 नाबालिग बेटियों ने साउथ बेंगलुरु के श्रीनगर इलाके में स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली। सुसाइड करने से पहले राजेश्वरी ने आरोप लगाया कि ऐसा करने के लिए उसके पति उसपर दबाव बना रहे थे।
मृतकों में राजेश्वरी की दो बेटियां 17 साल की मनसा और 15 साल की भूमिका शामिल हैं। इन सभी ने घर के पंखे से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। मनसा 12वीं क्लास जबकि भूमिका 10वीं क्लास की छात्रा थी।
यह मामला उस वक्त उजागर हुआ जब महिला के भाई पुट्टास्वामी ने मनसा का Whats app स्टेटस चेक किया। मनसा ने लिखा था कि ‘सभी को अच्छे पिता मिलने चाहिए…मेरे पिता ने हम सभी की जिंदगी बर्बाद कर दी।’ लड़की ने लिखा कि ‘मेरे पिता हमारी मौत के जिम्मेदार हैं।’
पुट्टास्वामी के मुताबिक जब वो अपनी बहन के घर गए तब उनकी बहन का घर अंदर से बंद था। इसके बाद वो दरवाजा तोड़ कर घर के अंदर दाखिल हुए। कमरे में अपनी बहन और उनकी बेटियों को फंदे से लटकता देख उनके होश उड़ गए।
जानकारी के मुताबिक राजेशवरी के पति सिद्धैया ग्रुप डी के कर्मचारी हैं। दो दिन पहले सिद्धैया तमिलनाडु से बाहर गए थे। पुलिस के मुताबिक सिद्धैया का किसी महिला से अवैध संबंध था और पति-पत्नी के बीच इस बात को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता था। इस मामले में पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं की तहत केस दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि 19 साल पहले राजेश्वरी की शादी चामराजनगर के रहने वाले सिद्धैया से हुई थी। सिद्धैया ने अपने परिवार की अनदेखी शुरू कर दी थी और वो किसी अन्य महिला के साथ रिलेशनशीप में थे। इसी वजह से विवाद शुरू हुआ था और नतीजा यह हुआ था कि कपल पांच साल से अलग रह रहे थे।
जब घर के बड़े-बुजुर्गों ने इस मामले में हस्तक्षेप किया तब सिद्धैया ने वादा किया कि वो यह सबकुछ छोड़ देंगे और एक बार फिर वो अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहने लगे थे।
सिद्धैया के भाई पुट्टास्वामी ने बताया कि वो शुक्रवार को अपनी बहन राजेश्वरी के घर गये थे। उनकी बहन ने उनसे कहा था कि सिद्धैया के साथ रहना असंभव है…वो एक दिन अपने बच्चों के साथ जान दे देंगी।
[bc_video video_id=”5802461772001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
पुट्टास्वामी के मुताबिक सिद्धैया को शराब पीने की लत थी और जब कभी राजेश्वरी उससे उसके अफेयर के बारे में पूछती थी तो वो उनके साथ मारपीट भी करता था। बहरहाल अब इस मामले में पुलिस सिद्धैया की तलाश कर रही है। (और…CRIME NEWS)
