राजस्थान के जैसलमेर से सनीसनीखेज घटना सामने आई है। यहां मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के सांखला गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब फॉर्च्यूनर से आए 15-20 बदमाश एक युवती को उसके घर के सामने से किडनैप कर ले गए। इतना ही नहीं वे लड़की को एक वीराने जगह पर ले गए जहां एक आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती फेरे लिए।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक सुनसान जगह पर आरोपी लड़की को गोद में लेकर जबरन फेरे ले रहा है। वहां पर घास जल रही है। वहीं पास में एक फॉर्च्यूनर खड़ी है। जहां पास मे खड़ी एक महिला भी दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि इस घटना से समझ आता है कि राजस्थान में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हो चुके हैं। इस घटना से इलाके में दहशत का मौहाल है।

असल में लड़की की पहले कहीं सगाई हुई थी जो बाद में टूट गई। उसके बाद उसकी दूसरे जगह सगाई हुई। 12 जून को उसकी शादी होने वाली है मगर इससे पहले ही फिल्मी अंदाज में एक जून को उसका अपहरण हो गया। इसके बाद एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें देखा जा सकता है कि घास में आग लगाकर एक आरोपी उसे गोद में जबरदस्ती उठाकर फेरे ले रहा है। इतना नहीं आरोपियों ने लड़की के परिवार को धमकी दी है कि अगर उसकी कहीं और शादी हुई तो ठीक नहीं होगा। उन्होंने लड़की को बदनाम करने की धमकी भी दी है।

Also Read

बेगम ने इंस्टाग्राम पर शेयर की रील तो शौहर ने दे दिया तीन तलाक, एक वीडियो ने खोल दी पूरी कहानी

परिजनों ने पुलिस से इस घटना की शिकायत की। फिलहाल लड़की को छुड़ा लिया गया है औऱ आऱोपी को अऱेस्ट कर जेल भेज दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, लड़की 8वीं पास है जबकि आरोपी साइंस से ग्रेजुएट है। वह फाइनेंस का काम करता है।

परिजनों ने दी आंदोलन करने की चेतावनी

इस मामले में लड़की के परिजनों का कहना है कि अभी तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। वे खुल्लेआम घूम रहे हैं। वे दोबारा लड़की को किडनैप करने की धमकी दे रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम आंदोलन करेंगे। वे लड़की के साथ जबरन फेरे लेने वाला वीडियो वायरल कर रहे हैं ताकि उसकी बदनामी हो और उसकी कहीं और शादी ना हो। इस मामले में पुलिस का कहना है कि मुख्य आऱोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी की तलाश की जा रही है।