आटा में पेशाब डालकर गूंथने और उससे रोटी बनाकर खिलाने वाली मेड रीना ने पुलिस को बताया कि आखिरकार वो ऐसा क्यों कर रही थी। आज तक के अनुसार मेड ने बताया कि मालिक उसे छोटी छोटी बात पर डांटते थे और खरी-खोटी सुनाते थे। यहां तक की चोर समझकर उस पर नजर भी रखते थे।
रीना के अनुसार उसे इस तरह के व्यवहार से बुरा महसूस होता था। ऐसे में उसने कई बार पानी में पेशाब मिलाकर उससे आटा गूंथा और उसी की रोटियां पूरे परिवार को खिलाई।
मालूम हो कि मामला गाज़ियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र का है। यहां क्रॉसिंग रिपब्लिक की एक सोसायटी में रहने वाली महिला ने अपनी मेड पर आरोप लगाया था कि वो यूरिन से आटा गूंथती है और फिर उसकी रोटी बनाकर घरवालों को खिलाती है।
महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कथित आरोपी मेड रीना को पकड़ लिया था। पूछताछ में उसने सारी बातें कबूल कर लीं।
घटना के संबंध में एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पाकर केस दर्ज किया गया। महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि रीना उनके घर बीते आठ साल से काम कर रही थी। हालांकि, बीते कुछ दिनों से घरवालों को लिवर संबंधी परेशानी सता रही थी। ऐसे में उन्होंने मेड पर नजर रखने का फैसला किया और किचन में सीसीटीवी लगा दी।
रंगे हाथ पकड़ने का दावा
इसी कारण उसकी घिनौनी हरकत सामने आ गई। वो किचन में एक बर्तन में यूरिन पास कर उससे आटा गूंथते दिखी। फिर उसी की रोटी भी बना डाली। उसकी ये सारी करतूत कैमरे में कैद हो गई। हालांकि, जब उससे इस संबंध में पूछा गया तो वो महिला और उसके परिजनों को बरगलाने लगी।
थाने पहुंची महिला
आखिरकार महिला को पुलिस थाने पहुंचना पड़ा। महिला को शक है कि रीना की इस घिनौनी हरकत के कारण ही घर के लोगों को लिवर से जुड़ी परेशानी हुई है।
