यूपी के गाजियाबाद से दिल को दुखाने वाली एक घटना सामने आई है, यहां 25 साल की एक फीमेल सब इंस्पेक्टर रिचा सचान की रोड हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यह एक्सीडेंट एक लावारिस कुत्ते के टकराने के कारण हुआ। जैसे ही कुत्ता रिचा सचान की बाइक से टकराया वे बाइक सहित जमीन पर गिर गईं।

उन्होंने हेलमेट पहना था मगर उनकी जान नहीं बच पाई क्योंकि पीछे से आ रही कार उन्हें कुचलते हुए निकल गई। इस हादसे को देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। इस हादसे ने हमसे एक होनहार दरोगा को छीन लिया। अडिशनल पुलिस कमिश्नर भास्कर वर्मा ने पीटीआई को यह जानकारी दी है कि रिचा सचान की मौत सिर्फ कुत्ते से टकराने के बाद कार से कुचने जाने के कारण हुई।

Haryana: शिक्षिका की मिली लाश, स्कूल से नर्सिंग कॉलेज क्यों गईं थीं; बैग में मिले नोट से खुला मौत का राज, इंटरनेट सेवा बंद!

यह घटना रविवार रात करीब 2 बजे हुई, उस समय रिचा सचान कवि नगर पुलिस थाने से ड्यूटी कर लौट रही थीं। हादसे के बारे में एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि एक लावारिस कुत्ता उनके बाइक से टकरा गया, इससे उनका बैलेंस बिगड़ गया और वे तुंरत सड़क पर गिर गईं। इसके बाद एक कार पीछे से आ रही थी, वह उनके ऊपर से निकल गई। वे हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं, उन्होंने हेलमेट पहना था मगर उन्हें काफी चोट आई थी।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौक पर पहुंची और उन्हें अस्पताल लेकर गई, हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रिचा यूपी के कानपुर की रहने वाली थीं। 2023 में ही उन्होंने सब इंस्पेक्टर के पद पर ज्वाइन किया था। फिलहाल वे शास्त्री नगर आउट पोस्ट की जिम्मेदारी संभाल रही थीं, इसके साथ ही वे यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कर रही थीं।

पत्नी को सबके सामने पीटने लगा पति, अपमान होता देख बेटे के साथ नदी में कूद गई महिला, Viral Video देख बैठ जाएगा दिल

परिवार के लोग इस हादसे से टूट गए हैं, वे रिचा की अगले साल शादी करने की योजना बना रहे थे। उनका कहना है कि उनकी बेटी काफी तेज थी, वह यूपीएससी भी क्लीयर करना चाहती थी। घटना के बाद सब इंस्पेक्टर रिचा को पुलिस लाइंस गाजियाबाद में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। परिजन रिचा के शव को अंतिम संस्कार के लिए पैतृक निवास पर ले गए हैं। जिस घर से डोली उठने वाली थी, अब वहां से रिचा की अर्थी उठ रही है, एक हादसे सब बदल दिया। सभी परिवार के लोगों को रिचा पर गर्व था, आज उनकी आंखें नम हैं, सभी शोक में डूबे हए हैं।