गाजियाबाद में 16 साल की एक छात्रा पर गुरुवार को एक शख्स ने तलवार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को 35 वर्षीय आरोपी को एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि पीड़िता को गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता कक्षा नौ की छात्रा है।

सीसीटीवी फुटेज में भागते हुए दिख रहा है हमलावर

हमला गुरुवार को शाम चार बजे जगतपुरी निवाड़ी रोड पर किया गया था। छात्रा वहां ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रही थी। सीसीटीवी फुटेज में हमलावर घटना के बाद मौके से भागते हुए दिख रहा है। मौके पर मौजूद पड़ोसियों ने उसको पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भाग निकला। आरोपी का नाम शौकीन है और वह पीड़िता के पिता के साथ पेंटर के रूप में काम करता है।

पुलिस ने घेराबंदी कर अस्पताल से आरोपी को दबोचा

पुलिस ने बताया कि आरोपी शौकीन को पकड़ने के लिए पड़ोसियों की मदद से शुक्रवार को घेराबंदी की गई तो उसने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। बाद में जब आरोपी को मोदीनगर के एक सरकारी अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जाया गया, तब उसने कथित तौर पर एक अधिकारी की बंदूक छीन ली और भागने की कोशिश की।

एक अधिकारी ने बताया, “अस्पताल का एक गेट बंद था, ऐसे में आरोपी को पैदल ही सीएचसी ले जाया जा रहा था। इसी दौरान शौकीन ने पुलिस टीम के एक सदस्य की पिस्टल छीन ली और हार्टीकल्चर डिपार्टमेंट की ओर भागने लगा। उसने एक पेड़ की आड़ लेकर पुलिस पर फायरिंग करने लगा। आत्म रक्षा में पुलिस ने भी फायरिंग की तो एक गोली आरोपी के पैर में लग गई। इसके बाद उसको गिरफ्तार कर लिया गया।” पुलिस ने बताया कि उसने तलवार की तरह का एक हथियार बरामद कर लिया है, जिसे घटना में इस्तेमाल किया गया था।

उधर, साइबर ठगों ने गाजियाबाद और नोएडा में रहने वाले दो व्यक्तियों से कथित तौर पर करीब 45 लाख रुपये की ठगी कर ली। साइबर अपराध थाने की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि वैभव खंड स्थित एक सोसाइटी के मनोज डी सोनी ने बीती रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कुछ दिन पूर्व कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया, तथा अंशकालिक नौकरी की पेशकश की। उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार शुरुआत में आरोपियों ने उन्हें कुछ काम दिया फिर धीरे-धीरे अपने जाल में फंसा कर आरोपियों ने उनसे 23 लाख 30 हजार रुपए की ठगी की।