खुद को उत्तर प्रदेश बदायूं के एसएसपी का बेटा बताकर लोगों को ठगने वाला एक छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पश्चिम बंगाल के खड़गपुर टाउन के एक व्यक्ति से ऑनलाइन ठगी करने वाले छात्र की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी लोगों को आईफोन/आईपैड की बुकिंग के नाम पर अकसर चूना लगाता था और पैसे लेने के बाद संपर्क करना छोड़ देता था। आरोपी पुलिस के हाथों तब चढ़ा जब एक पीड़ित ने उसके साथ हुए ठगी की शिकायत खड़गपुर टाउन थाने में की। पुलिस के अनुसार वह एसएसपी का बेटा बता कर लोगों पर धौंस जताता था। मामले की जांच चल रही है।

क्या है मामलाः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी के बारे में पुलिस को तब पता चला जब पश्चिम बंगाल के थाना खडगपुर टाउन के एक युवक ने आरोपी स्वेतांग शर्मा के बारे में शिकायत की थी। शर्मा पर आरोप है कि उसने पीड़ित यूनिक कुमार को 17 अक्टूबर को आईफोन/आईपैड की बुकिंग के नाम पर 26000 रुपए ठगी की थी। खुद को ठगा समझने के बाद यूनिक ने थाने में मामला दर्ज कराया था।

Hindi News Today, 21 November 2019 LIVE Updates: आज की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सर्विलांस टीम व सदर कोतवाली ने किया गिरफ्तारः यूनिक कुमार के अनुसार, ठगी करने वाला युवक स्वयं को बदायूं के एसएसपी का बेटा बता रहा था। यूनिक कुमार ने बताया कि ठगे जाने के बाद उसने एसएसपी बदायूं से सम्पर्क किया और पूरी जानकारी साझा की। इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए सर्विलांस टीम व सदर कोतवाली पुलिस ने खुलासा करते हुए ठग स्वेतांग शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

कई को लगा चुका है चूनाः एसएसपी त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस की जांच में पता चला कि आोरपी स्वेतांग शर्मा बदायूं जिले के सदर कोतवाली के मोहल्ला जोगीपुरा के राजकुमार गोयल राजनगर एक्सटेंशन का रहने वाला है। वह जिला गाजियाबाद से बीफार्मा के थर्ड ईयर में पढाई कर रहा है। ठगी करने वाला आरोपी शर्मा ने पहले भी फेक ऑनलाइन आईडी के माध्यम से आईफोन/आईपैड आदि की बुकिंग संबंधी संदेश भेजकर लोगों के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया है। वहीं एसएसपी ने यह भी बताया कि युवक अपने आपको मेरा बेटा बताकर ठगी करता था।