उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, दोपहिया वाहन बदमाश पर सवार होकर आए बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया और फिर मौके से फरार हो गए। बीजेपी नेता को गोली मारने के बाद बदमाश अपनी स्कूटी वहीं छोड़कर भाग गए। फिलहाल अपराधियों की तलाश की जा रही है। इस वारदात के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
कहां का है मामला: मामला गाजियाबाद के डासना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता (मंडल अध्यक्ष) डॉ. बीएस तोमर को शनिवार देर रात उस वक्त गोली मार दी गई जब वह अपना क्लिनिक बंद करके सामने पान की दुकान पर खड़े थे। बताया जा रहा है कि स्कूटी में आए तीन बदमाशों उन पर कई राउंड फायरिंग कर दी। जिसमें एक गोली उनके सिर में जा लगी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश स्कूटी छोड़ साथ आई बोलेरो कार में बैठकर फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि स्कूटी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मामला रंजिश का है।
इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने अपराधियों की तलाश में आसपास के क्षेत्र में घेराबंदी कर दी है। साथ ही इस संबंध में पड़ोसी जिलों की पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। फिलहाल बीजेपी नेता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इलाके में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।