उत्तर प्रदेश के कैसरबाग निवासी एक टीचर ने सिलिंडर बुक करने के लिए गैस एजेंसी के नंबर पर कॉल किया तो जालसाजों ने इनके खाते से पैसे उड़ा लिए। इस बात की शिकायत करने वह बुधवार (2 अक्टूबर) को साइबर क्राइम सेल के पास पहुंचे तो उन्हें पता चला कि जालसाजों ने गूगल पर एजेंसी के पते के साथ अपना नंबर जोड़ रखा था।
गैस डिलीवरी के नाम पर धोखाधड़ी: दरअसल कैसरबाग निवासी दीपक एक स्कूल टीचर है। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले उनका गैस अचानक से खत्म हो गया। उन्होंने गैस बुकिंग के लिए एजेंसी का नंबर गूगल से निकाल एजेंसी पर कॉल किया। कॉल के दूसरी तरफ से उन्हें बोला गया कि होम डिलिवरी के लिए आपको 10 रुपये का एक्स्ट्रा चार्ज ऑनलाइन ट्रांसफर करना होगा। 10 रुपए आने के बाद ही आपका गैस सिलिंडर भेजा जाएगा।
खाते से 12 हजार रुपये उड़ाए: जालसाजों ने थोड़ी देर बाद दीपक के नंबर पर एक लिंक भेजा, उन्हें लिंक में दिये गए खाते में 10 रुपए भेजने के लिए कहा। दीपक ने जैसे ही उनके खाते में 10 रुपये भेजा वैसे ही उनके दूसरे खाते से 12 हजार रुपये गायब हो गए। इसे देख दीपक ने बैंक से खाते का डिटेल लेने के बाद पता चला जालसाजों ने ही उनके खाते से 12 हजार रुपये उड़ाए हैं।
National Hindi News LIVE News 03 October 2019: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बढ़ रहे हैं साइबर क्राइम के मामले: पुलिस ने छानबीन के बाद बताया कि दीपक के पास एक ही नंबर से लिंक दो खाते थे, जिस खाते में ज्यादा पैसे थे उसी खाते से जालसाजों ने पैसे उड़ाए हैं। इस केस की छानबीन चल रही है। आजकल साइबर क्राइम के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही गुरुग्राम के एक व्यापारी के खाते से कुछ जालसाजों ने 17 लाख रुपए उड़ा लिए थे।

