उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के गांव पावटी खुर्द से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक शख्स गांव की गली में मुनादी करते दिख रहा है। वायरल वीडियो में शख्स को यह कहते हुए देखा जा सकता है कि गांव के पूर्व प्रधान राजबीर की तरफ से मुनादी है। यदि उसके (राजबीर) डोल, समाधि, खेत-ट्यूबवेल पर कोई भी दलित दिखा तो उसे पांच हजार रुपए जुर्माना और 50 जूतों की सजा मिलेगी। हालांकि, मुनादी करने और कराने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुजफ्फरनगर के पावटी खुर्द के पूर्व प्रधान राजबीर द्वारा गांव में आपत्तिजनक व जातिगत मुनादी कराते ही हंगामा मच गया। बता दें कि, राजबीर पावटी खुर्द के पूर्व प्रधान और कुख्यात गैंगस्टर रहे विक्की त्यागी के पिता हैं। हालांकि, घटना के वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी अभिषेक यादव के आदेश पर दो आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
थाना चरथावल प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध के मुताबिक, इस घटना में केस दर्ज कर मुनादी पीटने वाले को रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया है।एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि चरथावल थाना क्षेत्र का गांव पावटी खुर्द में राजबीर नाम के व्यक्ति की ओर से आपत्तिजनक-जातिगत टिप्पणी व मारपीट की बात कही गई थी, जिसमें केस दर्ज कर कर लिया गया है।
एसएसपी अभिषेक यादव ने यह भी बताया कि मुनादी पीटने वाले आरोपित गांव पावटी निवासी कुंवर पाल व राजबीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है कि, मुजफ्फरनगर के चरथावल थाने का पावटी खुर्द गांव का जरायम की दुनिया से पुराना नाता रहा है। कुख्यात गैंगस्टर विक्की त्यागी और उसकी गैंग की दहशत कई सालों तक पश्चिमी यूपी व इस इलाके में रही है।
चरथावल थाने के कुख्यात गैंगस्टर विक्की की 16 फरवरी 2015 को कोर्ट रूम में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वकील की वर्दी पहने एक लड़के ने उसे गोली मार दी और मौके से पिस्तौल के साथ उसे पकड़ा गया था। विक्की की हत्या के बाद उसकी पत्नी मीनू त्यागी ने गैंग की बागडोर संभाल की थी।
जबकि, जुलाई 2007 की हत्या के एक मामले में मीनू त्यागी और पांच अन्य को मुजफ्फरनगर की एक स्थानीय अदालत ने साल 2017 में उम्रकैद की सजा सुनाई थी। हालांकि, एक बार फिर से विक्की के पिता राजबीर द्वारा गांव में आपत्तिजनक व जातिगत मुनादी कराने के बाद बवाल मच गया है।