मध्य प्रदेश के खंडवा में मानवता शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपनी ही 11 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दरिंदगी की। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि पिता ने जब ये हरकत की तो वह नशे की हालत में थे। हालांकि वह किसी तरह आरोपी से बचकर अपने चाचा के घर पहुंची। यहां उसने चाचा को आप बीती बताई। पीड़िता ने सुबह थाने ले जाने के लिए कहा जिसके बाद उसने पुलिस को लिखित शिकायत भी दी।
पीड़िता ने अपने चाचा से कहा कि हम वहां जाकर लिखित शिकायत देते हैं। शायद पापा सुधर जाएं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार दुष्कर्म के आरोपियों को पैरोल देने पर भी घिरती नजर आ रही है। इस मामले में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है।
पैरोल देने पर घिरी शिवराज सरकार: डॉक्टर पीजी नाजपांडे ने कोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें कहा गया है कि राज्य सरकार कोरोना को देखते हुए जेल में कैदियों की संख्या कम करने के लिए दुष्कर्म के आरोपियों को पैरोल पर छोड़ रही है। इससे आरोपियों को बाहर घूमने की छूट मिल जाती है। अब कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
स्कूल में साथ पढ़ने वाली छात्रा के साथ दोस्तों ने किया गैंगरेप: मध्य प्रदेश के भोपाल में नाबालिग पीड़िता के साथ दोस्त कई महीनों तक रेप की घटना को अंजाम देते रहे। गर्भवती होने के बाद पीड़िता ने आप बीती परिजनों के साथ साझा की। इस घटना में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन आरोपी पीड़िता के सात स्कूल में पढ़ते हैं और चौथा आरोपी बालिग है और एक होटल में काम करता है। पीड़िता ने बताया था कि वह उसके साथ कई बार ऐसा कर चुके हैं।
6 वर्षीय बच्ची से रेप और हत्या: केरल में पुलिस ने एक 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि युवक ने 6 वर्षीय बच्ची के साथ पहले रेप किया और फिर उसकी हत्या कर शव लटका दिया था। पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी पीड़िता के पड़ोस में ही रहता था। शुरुआत में आरोपी पीड़िता की हत्या पर दुख जाहिर करता रहा था, जिससे घर के किसी भी सदस्य को उसकी दरिंदगी का शक न हो।