हरियाणा के गुरुग्राम में 15 साल की किशोरी को अगवा करके गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस वारदात को 3 लोगों ने अंजाम दिया। आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़िता ने कार सवार 2 लोगों से मदद मांगी। आरोप है कि उन्होंने भी नाबालिग के साथ गैंगरेप किया। किशोरी के पिता ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

पुन्हाना पुलिस थाना प्रभारी कृष्ण कुमार के मुताबिक, ‘‘लड़की ने अपने परिजनों को सोमवार को बताया कि 30 जुलाई को एक शख्स ने उसे किडनैप कर लिया और सुनसान पड़े प्लॉट में ले गया।’’

पीड़िता ने अपने बयान में बताया, ‘‘मुझे अगवा करने वाला शख्स एक खाली प्लॉट में ले गया था। वहां उसने अपने 2 साथियों को बुला लिया और गैंगरेप किया। इसके बाद उन्होंने देसी तमंचा दिखाकर मुझे डराया और घटना के बारे में किसी को नहीं बताने के लिए कहा। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। जब कुछ लोगों ने प्लॉट में मुझे पड़े देखा तो वे एकजुट हो गए। उन्होंने कार सवार 2 युवकों से मुझे घर छोड़ने के लिए कहा। रास्ते में कार सवार दोनों लोगों ने भी मेरे साथ रेप किया और गांव की सीमा के पास छोड़कर चले गए।’’

National Hindi News, 08 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

पिता ने बताया कि उनकी बेटी 31 जुलाई को उनके पुराने घर के पास मिली थी। इसके बाद वह सदमे में थी। वह हमें भी घटना के बारे में सही से नहीं बता पा रही थी। जब उसकी मां ने बार-बार पूछताछ की तो उसने पूरी जानकारी दी। इसके बाद परिजन पुन्हाना थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

[bc_video video_id=”5813030427001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

Bihar News Today, 08 August 2019: बिहार से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस का कहना है कि जब 30 जुलाई को किशोरी लापता हुई थी, तब परिजनों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। फिलहाल आईपीसी की धारा 34, 363, 366ए, 506 के अलावा पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामला महिला थाने में ट्रांसफर कर दिया है। साथ ही, आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।