इंदौर में एक छह वर्षीय बच्चे की मौत का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां शरीर में पंप से हवा भर दिए जाने के कारण रविवार (28 जुलाई) को बच्चे की मौत हो गई। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि यह जानलेवा हरकत उसके ही हमउम्र दोस्तों ने “खेल-खेल” में की। भंवरकुआं पुलिस थाने के प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि मृत बच्चे की पहचान कान्हा यादव (6 वर्ष) के रूप में हुई है।

Bihar News Today, 29 July 2019: बिहार से जुड़ीं सभी खास खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

खेल-खेल में शरीर में भरी हवाः थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया, “कान्हा के पिता पालदा औद्योगिक क्षेत्र की एक दलिया फैक्टरी में काम करते हैं और अपने परिवार के साथ कारखाना परिसर में ही रहते हैं। शुरुआती जांच में हमें पता चला कि इसी परिसर में लगे एक पंप की नली से कान्हा के हमउम्र दोस्तों ने खेल-खेल में शनिवार (27 जुलाई) की शाम उसके गुदा द्वार के जरिए उसके शरीर में हवा भर दी थी।” थाना प्रभारी ने बताया, “बच्चे की हालत बिगड़ने पर उसे रविवार सुबह शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। लेकिन डॉक्टर अपने प्रयासों के बावजूद उसकी जान नहीं बचा सके।”

कंप्रेशर पंप की नली डालकर भरी हवाः शुक्ला ने बताया, “पुलिस तमाम पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है। हम बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम भी करा रहे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से बच्चे की मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट होने की उम्मीद है।” इस बीच, मृत बच्चे के पिता रामचंद्र यादव ने बताया, “मैं अपने घर में सोया था। मेरे बेटे को उसके दो दोस्त उठाकर लाए। मेरे बेटे का पेट फूला हुआ था। मैं उसे सीधे अस्पताल लेकर आया।”यादव ने कहा, “मुझे पता चला है कि मेरे बेटे के मुंह में उसके दोस्तों ने फैक्टरी के एअर कंप्रेशर पंप की नली डालकर हवा भर दी थी।”

National Hindi News, 29 July 2019 LIVE Updates: देश दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें