इस युवक पर पहले चोरी का आरोप लगाकर उसकी जमकर पिटाई की गई। लेकिन पिटाई करने वालों का दिल इतने से ही नहीं भरा। इन सभी ने मिलकर उसका प्राइवेट पार्ट भी काट दिया। यह मामला उत्तर प्रदेश के बागपत का है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवक के साथ इस भयानक वारदात को अंजाम उसके तीन साथियों ने ही दिया है। तीनों आरोपी तथा पीड़ित अलग-अलग ट्रक ड्राइवरों के हेल्पर हैं।
जानकारी के मुताबिक रविवार (04 अगस्त, 2019) की रात इस युवक के दोस्तों ने उसे होटल से खाना लाने के लिए कहा। इसके बाद यह युवक अपने एक दोस्त की मोटरसाइकिल लेकर होटल में खाना लाने गया। लेकिन खाना लेने के बाद वो मोटरसाइकिल ले जाना भूल गया और ई-रिक्शा से वापस आ गया।
युवक के साथ मोटरसाइकिल ना देख उसके सभी साथी आगबबूला हो गए। इन सभी ने मिलकर अपने साथी की पिटाई शुरू कर दी। सभी उसपर मोटरसाइकिल चोरी करने का आरोप लगाने लगे। हालांकि युवक बार-बार होटल के पास मोटरसाइकिल छूट जाने की बात करता रहा लेकिन उसके दोस्तों ने उसकी एक नहीं सुनी। पिटाई करने के बाद इन लोगों ने मिलकर अपने साथी का प्राइवेट पार्ट काट दिया।
इस मामले में थाने में पीड़ित युवक की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत मिलने के बाद अब पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि मोटरसाइकिल होटल के बाहर से बरामद कर ली गई है। पीड़ित युवक के साथ ऐसी हरकत करने वाले उसके सभी साथी फरार बताए जा रहे हैं। अब पुलिस इन सभी की तलाश में जुटी है।
इधर इस घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए दिल्ली के तेगबहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। (और…CRIME NEWS)

