वेब सीरीज ‘अभय 2’ (Abhay 2) को हाल ही में ज़ी 5 (Zee5) पर रिलीज किया गया है। लेकिन रिलीज होते ही ‘अभय 2’ में शहीद खुदीराम बोस को लेकर दिखाए गए एक सीन पर हंगामा खड़ा हो गया है। दरअसल इस वेब सीरीज के एक सीन में महान स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस की तस्वीर पुलिस स्टेशन में अपराधियों के साथ लगा दी गई है। इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा हो गया।

वेब सीरीज के दीवानों ने खुदीराम बोस की तस्वीर क्रिमिनलों के साथ लगाए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया पर लोग इसे एक महान शहीद का अपमान बताते हुए कार्रवाई करने की मांग करने लगे हैं। भारी विरोध को देखने के बाद ‘अभय 2’ के निर्देशक केन घोष माफी मांगने लगे हैं। जी5 सपॉर्ट की ने इस संबंध में पहला ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ऐपिसोड जल्द ही आएगा…हम इस गलती के लिए बिना शर्त माफी चाहते हैं।’

एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि ‘शो के प्रड्यूसर्स, शो और प्लेटफॉर्म का मकसद किसी समुदाय या व्यक्ति को दुख पहुंचाना नहीं था…ऑडियंस की तरफ से मिली फीडबैक और उनके सम्मान को ध्यान में रखते हुए हमने अभय 2 के इस सीन में तस्वीर को ब्लर कर दिया है।’

वहीं ज़ी 5 प्रीमियम (Zee5 Premium) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इस गलती के लिए माफी मांगी गई है। ट्विटर पर बयान जारी करते हुए कहा गया है कि ‘अभय 2 (Abhay 2) को लेकर जारी हमारे संवाद तो बढ़ाते हुए, हमने उक्त सीन में से वो तस्वीर हटा दी है। यह बिल्कुल गैरइरादतन था और हमें इसका खेद है।

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म होने के नाते, हम इसे बेहद गंभीरता से लेते हैं..हम एक गर्वीले भारतीय ब्रांड हैं और देशभक्ति से सराबोर कंटेंट लाते रहे हैं। हमारी प्रार्थना है कि इसका राजनीतिकरण न करें और हमारी बिना शर्त माफी को स्वीकार कर लें…उम्मीद है कि दर्शक हममें विश्वास बनाए रखेंगे और इसे बड़े परिप्रेक्ष्य में देखेंगे। ‘

आपको बता दें कि खुदीराम बोस की गिनती गुलामी के दिनों में आजादी के लिए विद्रोह करने वाले उन दीवानों में की जाती है जिन्होंने हंसते-हंसते वतन के लिए अपनी जान दे दी। साल 1908 में 18 साल की उम्र में देशसेवा करते हुए स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस को फांसी पर लटका दिए गए थे। खुदीराम बोस का जन्म पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले में हुआ था।