महाराष्ट्र में ठाणे जिले के अंबरनाथ में एक कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी को ऑनलाइन भुगतान प्रणाली पर केवाईसी अपडेट करने के बहाने कथित तौर पर 13 लाख रुपये की चपत लगाए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वर्तक नगर निवासी 60 वर्षीय पीड़ित की शिकायत पर राहुल शर्मा और रोहित शर्मा नाम के दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

केवाईसी (KYC) के नाम पर लूट: बता दें कि वर्तक नगर थाने के अधिकारी ने कहा कि,”पीड़ित एक यंत्र विनिर्माण कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं। कुछ दिन पहले, उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वालें (शर्मा) ने उनसे कहा कि उनके पेटीएम (PAYTM) खाते के केवाईसी (KYC) करने के लिए उनसे कुछ जानकारी मांगी उन्होने कॉल करने वाले व्यक्ति पर विश्वास करके उसे जानकरी दें दी।

Hindi News Today, 30 December 2019 LIVE Updates:देश-दुनिया की तमाम खबरे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे

13 लाख रुपए की लूट: अधिकारी ने कहा कि, “कॉल करने वालों ने उनसे सत्यापन के लिए अपने पेटीएम खाते से पुन: एक रुपये का लेनदेन करने को भी कहा। इसके बाद 24 दिसंबर को उन्हें अपने फोन पर कई संदेश आए जिनमें लिखा था कि पेटीएम से जुड़े उनके दो बैंक खातों से 13,09,911 रुपये कट गए हैं।’’पुलिस ने कहा कि संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला: पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 419 (व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी), 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति की डिलीवरी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।