Former UP Minister Yakub Qureshi Arrested: राजधानी दिल्ली के चांदनी महल (Chandani Mahal) थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात करीब दो बजे मेरठ पुलिस (Meerut Police) का वांटेड और 50 हजार का इनामी यूपी का पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी अपने बेटे इमरान कुरैशी के साथ पकड़ा गया। यूपी पुलिस के एसपी क्राइम अमित कुमार ने बताया कि यूपी पुलिस (UP Police) और एसटीएफ (STF) की टीम दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर मेरठ ले गई। कुरैशी बाप-बेटे दिल्ली के चांदनी महल थाना क्षेत्र में किराए पर फ्लैट लेकर रह रहा था।
Meerut में होगी पुलिस पूछताछ, दिल्ली से ले गई पुलिस
जानकारी के मुताबिक एक सप्ताह पहले ही यूपी की बसपा सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी (Former BSP Minister Yakub Qureshi ) और उसके बेटे इमरान कुरैशी पर पुलिस ने 50-50 हजार के इनाम की घोषणा की थी। सिविल पुलिस और एसटीएफ की टीम लंबे समय से दोनों की तलाश कर रही थी। गिरफ्तार बाप-बेटे से मेरठ में आगे की पूछताछ की जाएगी। दोनों पर अवैध मीट के कारोबार का आरोप है। याकूब कुरैशी के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 174A के अंतर्गत भी मुकदमा दर्ज है।
मेरठ के खरखौदा थाने में दर्ज हैं कई केस
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी (Yakub Qureshi) के बेटे इमरान, फिरोज और पत्नी शमजिदा समेत 17 लोगों पर खरखौदा थाने में 31 मार्च 2022 को मामला दर्ज किया गया था। प्राथमिकी (FIR) के मुताबिक खरखौदा के अलीपुर स्थित अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में बगैर इजाजत अवैध मीट के पैकेजिंग और प्रोसेसिंग का धंधा चलाया जा रहा है। इस मामले में याकूब कुरैशी, फिरोज और इमरान की फरारी के बाद पुलिस को इनाम भी घोषित करना पड़ा।
Gangester Act में याकूब परिवार की करोड़ों की संपत्ति कुर्क
याकूब, फिरोज, इमरान, शमजिदा, मोहित त्यागी, फैजाब और मुजीब के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट (Gangester Act) में भी एक मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में एक आरोपी मुजीब को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। यूपी पुलिस इस मामले में याकूब कुरैशी परिवार की करोड़ों की संपत्ति भी कुर्क कर चुकी है।
विवादों के चलते सुर्खियों रहते आए BSP नेता याकूब कुरैशी
बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सीनियर नेता, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और मीट कारोबारी हाजी याकूब कुरैशी विवादों की वजह से लगातार सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने साल 2006 में पैगंबर मोहम्मद का कार्टून बनाने वाले डेनमार्क के कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने वाले को 51 करोड़ का देने का एलान किया था। इसके अलावा पेरिस मेंफ्रांसीसी मैगजीन शार्ली एब्दो के ऑफिस पर हमले को जायज ठहराया था और हमलावरों को भी 51 करोड़ देने की बात कही थी। वहीं, कई बार योगी सरकार पर बयान देकर चर्चा में रहते हैं। सांप्रदायिक मुद्दों पर भी तल्खबयानी के लिए याकूब कुरैशी मशहूर हैं।