Sameer Wankhede Death Threat News: मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े और उनकी पत्नी क्रांति रेडकर ने अनजान लोगों की ओर से सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है। धमकी मिलने के बाद समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है।
कार्डेलिया क्रूज ‘ड्रग बस्ट केस’ में रिश्वतखोरी के आरोपी हैं वानखेड़े
समीर वानखेड़े कार्डेलिया क्रूज ‘ड्रग बस्ट केस’ में रिश्वतखोरी मामले में आरोपी हैं। इस केस में एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कई आरोपियों को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। हालांकि बाद में कोर्ट ने आर्यन खान को इस मामले में रिहा करने का आदेश दिया था। इसके बाद एक महिला मॉडल समेत कई लोगों ने आरोप लगाया कि वानखेड़े ने छोड़ने के लिए उनसे रिश्वत की मांग की थी।
समीर वानखेड़े की पत्नी और बेटियों को भी धमकी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्यन खान केस से मशहूर हुए एनसीबी मुंबई के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को मिली जान से मारने की धमकी पहली बार है। खबर है कि जान की धमकी सीमा पार से दी गई है। फेक ट्विटर अकाउंट से वानखेड़े को धमकी देने वाले ने उन्हें, उनकी पत्नी और उनकी बेटियों के भी निशाना बनाया है। इसको लेकर अपने सीनियर को सूचित करने के बाद समीर वानखेड़े पुलिस में भी लिखित शिकायत दर्ज करवाने वाले हैं।
दाऊद का नाम लेकर इंटरनेशनल ट्विटर हैंडल से धमकियां
एक मराठी टीवी चैनल से बातचीत में समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने कहा, ‘काफी वक्त से धमकी देना और ट्रोल करना जारी है। हम इसे नजरअंदाज या ब्लॉक करते रहते हैं। इसे बढ़कर दो दिनों से एक अलग तरह से धमकियों का सिलसिला शुरू हुआ है। धमकियां देने वाला ट्विटर हैंडल भारतीय ट्विटर हैंडल नहीं हैं, इंटरनेशनल हैं। अलग लग रहे हैं। ये लोग भारत से नफरत करते हैं। दाऊद इब्राहिम का नाम लेकर हमें और हमारे बच्चों को धमकियां रहे हैं। वे देश को, केंद्र सरकार को और समीर वानखेड़े को गालियां दे रहे हैं।’