कभी हरियाणा में लोक गायिका के रूप में मशहूर रही सरिता चौधरी की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, सरिता अपने सोनीपत स्थित घर पर मृत पाई गई, साथ ही उनके चेहरे पर खून भी मिला था। हालांकि घटना में जांच जारी है और मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। सरिता बीते कई सालों से सरकारी शिक्षक के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही थी।
पूर्व हरियाणवी लोक गायिका सरिता चौधरी की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में पुलिस ने बताया कि, सरिता चौधरी (56) वर्तमान में सोनीपत के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका के पद पर तैनात थी। सरिता, शिक्षक बनने से पहले हरियाणवी लोक संगीत रागिनी की मंच कलाकार थी। साथ ही उनके कई म्यूजिक वीडियो यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय हैं।
मामले में पुलिस ने बताया कि पहले मृतका सरिता के भाई और अन्य रिश्तेदारों का उनसे फोन पर संपर्क नहीं हो पाया। अनहोनी की आशंका के चलते जब सरिता के भाई सेक्टर 15 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के घर पहुंचे तो वहां कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया। इसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
सोनीपत के डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि, “जब मृतका की बात उसके भाई व अन्य रिश्तेदारों से नहीं हुई तो वह घर पहुंचे। घर बंद होने के चलते वह बालकनी के सहारे ऊपर चढ़े तो पाया कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। वहीं जब कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो सरिता अपने बिस्तर पर मृत पाई गई।”
पुलिस के अनुसार, सरिता चौधरी के पति की मौत करीब तीन साल पहले ही हो गई थी और वह घर पर अपने बेटे के साथ रहती थी। घटना के बाद से बेटे का फोन स्विच ऑफ आ रहा है और अभी तक घर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) वीरेंद्र सिंह ने कहा कि, पूछताछ में पड़ोसियों से पता चला है कि मृतका का बेटा देर रात 1 बजे के करीब घर आया था लेकिन सुबह 3 बजे के बाद से वह गायब है। ऐसे में सरिता का बेटा शक के घेरे में है।
पूर्व हरियाणवी लोक गायिका सरिता चौधरी की संदिग्ध हालात में मौत पर पुलिस ने कहा कि हम जांच कर रहे हैं। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारण का सही पता चल पाएगा। वहीं, परिजन भी शिकायत दर्ज कराने से पहले मृतका की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के इंतजार में हैं।