इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सट्टेबाजी करने के आरोप में पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रॉबिन मॉरिस को गिरफ्तार कर लिया गया है। कनाडा में जन्में भारतीय रॉबिन मॉरिस रणजी ट्रॉफी में मुंबई और ओडिशा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। मुंबई की वर्सोवा पुलिस ने सट्टा लगाने के आरोप में रॉबिन मॉरिस को गिरफ्तार किया है।
50 से ज्यादा वनडे मैच खेले: पुलिस ने 44 साल के रॉबिन के साथ ही 2 अन्य लोगों को भी सट्टेबाजी के आरोप में पकड़ा है। रॉबिन मॉरिस के बारे में बताया जा रहा है कि उन्होंने 42 फर्स्ट क्लास क्रिकेट के अलावा 51 घरेलू एकदिवसीय मैच मुंबई औऱ ओडिशा के लिए खेले हैं। यह सभी मैच साल 1995 से 2007 के बीच खेले गए हैं।
मॉरिस पर पहले भी लगे आरोप: साल 2019 में Al Jazeera TV ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया था और उस वक्त मॉरिस पर मैच-फिक्सिंग में शामिल होने के आरोप लगे थे। पिछले ही साल रॉबिन मॉरिस पर एक लोन एजेंट को किडनैप करने का आरोप लगा था। बताया गया था कि 2 लाख रुपए के लिए लोन एजेंट का अपहरण किया गया था। इस मामले में 4 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था।
पूर्व क्रिकेटर को पकड़ने के बाद पुलिस ने ‘कहा कि वर्सोवा में मॉरिस के घर पर सट्टेबाजी की हमें सटीक सूचना मिली थी। जिसके बाद छापेमारी की गई। इस छापेमारी में 3 लोगों को पकड़ा गया है। जिसमें मॉरिस भी शामिल हैं।’ पुलिस ने बताया कि मॉरिस सट्टा लेने में शामिल थें उनके फ्लैट से लैपटॉप और सेलफोन मिले हैं जिन्हें सीज कर दिया गया है। इन तीनों पर आईपीसी और गैम्बलिंग ऐक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।