हरिद्वार में पांच लोगों के खिलाफ एक शख्स की हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने यहां के पथरी इलाके में रहने वाले 18 साल के एक शख्स को एक मोबाइल फोन चोरी करने के शक में पीटा था। इस मामले में मृतक के परिजनों ने सोमवार (29 जुलाई) को पीड़ित की मौत के बाद आरोपियों के खिलाफ अपने घर पर मुकदमा दर्ज करवाया। वहीं मंगलवार (30 जुलाई) को मृतक मोहसिन की पांच लोगों द्वारा पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी आरोपी एक कमरे के अंदर बारी-बारी से मोबाइल फोन के बारे में पीड़ित से पूछते हुए छड़ी से पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीड़ित आरोपियों से उसे छोड़ने की गुहार लगाता नजर आ रहा है और कह रहा है कि वह फोन के बारे मे कुछ नहीं जानता है।

मौत के कारणों का नहीं चल सका पताः पथरी के स्टेशन हाउस अफसर गोविंद कुमार ने कहा कि आरोपियों की पहचान शौकीन, आजम, उस्मान, जाहिद और कुरबान के रुप में की गई है। सभी आरोपियों पर आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पिटाई का जो वीडियो मंगलवार (30 जुलाई) को वायरल हुआ वह लगभग 10 दिन पुराना है। उन्होंने कहा कि मोहसिन के शव को पोस्टमॉर्टम में मौत के कारणों की वजह का पता नहीं चल सका है। उन्होंने कहा कि मोहसिन की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पिटाई नहीं था। साथ ही उसके शरीर पर चोट का कोई निशान भी नहीं था। उसकी आंतों के नमूनों को संरक्षित किया है और मौत के सही कारणों को जानने के लिए फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

National Hindi News, 31 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

फोरेंसिक जांच के बाद ही हो सकेगी पुष्टिः पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान यह पता चला है कि मोहसिन ड्रग एडिक्ट था और हो सकता है कि उसकी मौत ओवरडोज की वजह से हुई हो। इन सब बातों की पुष्टि फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकती है। कुमार ने बताया कि जिस मोबाइल को चोरी करने का पीड़ित पर आरोप लगा था वह आरोपियों में से किसी एक के घर के पास घटना के पांच दिन के बाद पाया गया था।

Bihar News Today, 31 July 2019: बिहार से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें