संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शुमार किया जाता है। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र अपनी इच्छाओं और शौक का त्याग कर देते हैं। लेकिन इसके उलट सचिन अतुलकर की कहानी आपको प्रेरणा देगी। जिन्होंने अपने पैशन को फॉलो करते हुए UPSC की परीक्षा में सफलता हासिल की। स्पोर्ट्स में खास रुचि रखने वाले सचिन अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं। इसके अलावा उन्हें घुड़सवारी का भी शौक है। उन्होंने दिसंबर 2020 में ग्वालियर रेंज पुलिस उप महानिरीक्षक पद भार ग्रहण किया था।
पहले प्रयास में सबसे कम उम्र के अधिकारी बनें: सचिन अतुलकर ने अपने पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा में सफलता हासिल कर ली थी और अपने समय के वह सबसे कम उम्र के अधिकारी बने थे। जिस वक्त उन्होंने यह परीक्षा पास की थी, उस समय उनकी उम्र मात्र 22 साल 6 महीने थी। सचिन का जन्म बिहार के भागलपुर जिले में हुआ था।
एक इंटरव्यू में सचिन बताते हैं कि मेरी पारिवारिक पृष्ठभूमि ऐसी थी कि मैने करियर के लिए किसी अन्य विकल्प की तरफ ध्यान ही नहीं दिया। पिता के IFS अधिकारी और भाई के आर्मी में अधिकारी होने के चलते वह बचपन से ही प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहते थे।
View this post on Instagram
बॉडी बिल्डर के प्रति क्रेज: एक अधिकारी के लिए भागदौड़ भऱी दिनचर्या के बीच अपने लिए समय निकाल पाना बहुत मुश्किल होता है। सचिन कहते हैं कि अधिकारी बनने से पहले मैं स्पोर्ट्स में काफी एक्टिव रहता था। मैंने स्कूल स्तर पर काफी गेम खेली हैं, जिसमें क्रिकेट मेरा पसंदीदा रहा, फिटनेस भी मेरा पैशन था जिसे मैं आगे भी फॉलो करना चाहता था। वह बताते हैं कि जब IPS बने और फील्ड में आया तो मैंने सोचा कि मैं अपने आप को किसी फिजिकल एक्टिविटी से जोड़ूंगा, ताकि स्ट्रेस भी कम हो सके और फिटनेस भी बरकार रहे।
सचिन बताते हैं कि जब वह जिम में गए तो उन्हें ऐसे कोच मिले जिन्होंने उन्हें प्रोफेशनल स्तर की बॉडी बिल्डिंग सिखाई। वह बताते हैं कि मैंने महसूस किया कि एक्सरसाइज से मुझे स्ट्रेस फ्री रहने में भी खासी मदद मिल रही है, इसके अलावा खान-पान के प्रति लापरवाही कम हो रही है।
View this post on Instagram
फिटनेस के प्रति उनकी दीवानगी उन जगहों पर भी दिखाई देती है, जहां उनकी पोस्टिंग हुई है। मध्य प्रदेश के सागर में जब वह तैनात थे तो शहर के युवाओं में उनके प्रति दीवानगी का आलम ये था कि जिले में मेट्रो सिटी स्तरीय जिम खुलने लगे। उन्होंने पुलिस ट्रेनिंग कैंपस में भी एक जिम की शुरुआत कराई। वह कहते हैं कि फिटनेस से आप दूसरी बुराइयों से भी दूर सकते हैं।
फिटनेस के कारण उनकी पहुंच किसी एक जिले तक नहीं बल्कि पूरे देश तक है। अतुलकर सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 8 लाख 90 हजार फॉलोअर्स हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि वह किसी को भी फॉलो नहीं करते हैं। उनकी तस्वीरों पर आए कमेंट्स से युवाओं में उनके प्रति आकर्षण के स्तर को समझा जा सकता है।

